हैदराबाद: Meta द्वारा स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने घोषणा की है कि कंपनी 1 जनवरी 2025 से पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप के लिए सपोर्ट समाप्त करने वाली है. इस फैसले का असर दुनिया भर के लाखों यूजर्स पर पड़ने वाला है. जानकारी के अनुसार एंड्रॉइड KitKat या पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन, अब इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
किसी भी अन्य ऐप की तरह, WhatsApp भी समय के साथ अपडेट होता रहता है, ताकि अपने यूज़र्स को ज्यादा फीचर्स और बेहतर फंक्शन्स प्रदान कर सके. नए फीचर्स को पेश करने के लिए अधिक आधुनिक हार्डवेयर और एडवांस सॉफ़्टवेयर इंटीग्रेशन की आवश्यकता होती है. खासतौर पर एआई के इस नए जमाने में व्हाट्सएप को अपने लेटेस्ट एआई फीचर्स की सुविधा देने के लिए लेटेस्ट डिवाइस की जरूरत होती है, क्योंकि पुराने स्मार्टफोन की एक सीमा होती है और मॉर्डन और एडवांस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट नहीं कर पाते हैं.
1 जनवरी से इन एंड्रॉयड फोन पर काम नहीं करेगा WhatsApp
Samsung:Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy Ace 3, Galaxy S4 Mini
Motorola: Moto G (जेन-1), Razr HD, Moto E 2014