हैदराबाद: एंड्रॉइड-14 बेस्ड ओरिजिन ओएस 4 पर रनिंग स्मार्टफोन को Vivo कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. तगड़े फीचर्स से लैस लेटेस्ट Y-सीरीज Vivo Y200i स्मार्टफोन को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है. भारतीय यूजर्स को लेटेस्ट Vivo Y सीरीज के लिए इंतजार करना पड़ेगा. यह हैंडसेट 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे आपको बार-बार फोन चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
50MP रियर कैमरे संग लॉन्च हुआ Vivo Y200i, कीमत, फीचर्स यहां जानिए सबकुछ - Vivo Y200i Launches - VIVO Y200I LAUNCHES
Vivo Y200i Launched : Vivo Y200i 50 MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च हो चुका है. Vivo Y200i ग्लेशियर व्हाइट, स्टारी नाइट और वास्ट सी ब्लू कलर्स में उपलब्ध है. यहां देखिए स्पेसिफिकेशन, कीमत समेत डिटेल्स.
Etv Bharat
Published : Apr 20, 2024, 7:49 PM IST
Vivo Y200i स्मार्टफोन के फीचर्स-
- Vivo Y200i में6000mAh की बैटरी है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
- Vivo Y200iक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिप से चलता है, जिसे 12 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है.
- Vivo Y200i में 120Hz रिफ्रेश रेट 6.72-इंच की LCD स्क्रीन है.
- Vivo Y200iमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
- Vivo Y200iमें 3.5 मिमी हेडफोन पोर्ट और धूल और प्रोटेक्शन के लिए IP64 रेटिंग है.
- Vivo Y200iमें डुअल-सिम (नैनो) है.
- Vivo Y200iहैंडसेट में 6.72-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेंसिटी है.
- Vivo Y200iमें 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है.
- Vivo Y200iहैंडसेट f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर के साथ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.
- Vivo Y200iमें कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS और एक USB टाइप-सी पोर्ट शामिल है.
- Vivo Y200iग्लेशियर व्हाइट, स्टारी नाइट और सी ब्लू कलर में उपलब्ध है.
Vivo Y200i की कीमत
Vivo Y200i की कीमत बेस 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 1,599 (लगभग 18,800 रुपये) है, जबकि 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,200 रुपये) है. Vivo Y200i की बिक्री 27 अप्रैल से शुरू होगी.