दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

10 हजार रुपये के अंदर Vivo ने मार्केट में उतारा धांसू फीचर्स से लैस Vivo Y18, Y18e स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें यहां - Vivo Y18 and Y18e Launched in India - VIVO Y18 AND Y18E LAUNCHED IN INDIA

Vivo Y18, Y18e Launched in India : Vivo एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है. MediaTek Helio G85 SoCs, 50 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ भारतीय मार्केट में उतर चुका है. यहां जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन समेत सबकुछ.

Vivo Y18 Y18e
Vivo Y18 Y18e (etv bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 1:21 PM IST

हैदराबाद:Vivo भारत में अपने न्यू धांसू फीचर्स से लैस स्मार्टफोन के साथ मार्केट में दस्तक दे चुका है. मीडियाटेक Helio G85 SoCs, डस्ट और वाटरप्रूफ के लिए IP54 रेटिंग के साथ बेहद कम कीमत में लॉन्च Vivo के स्मार्टफोन Vivo Y18, Y18e के स्टाइलिश डिजाइन देखते ही बन रहे हैं. Vivo Y18 और Vivo Y18e के फीचर्स, कीमत समेत हर एक डिटेल्स को जानिए यहां.

Vivo Y18, Y18e Launched in India (Vivo)

Vivo Y18-Vivo Y18e के फीचर्स
1. Vivo Y18 और Vivo Y18e में 6.56-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 269 ppi पिक्सल डेंसिटी है.
2. Vivo Y18 और Vivo Y18e दोनों हैंडसेट 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक G85 SoC चिपसेट से चलते हैं.
3. Vivo Y18 और Vivo Y18e में 4GB LPDDR4X RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है.
4. Vivo Y18 और Vivo Y18e एंड्रॉइड 14-बेस्ड फनटच OS 14 के साथ शिप करते हैं.

Vivo Y18, Y18e Launched in India (Vivo)
5. Vivo Y18 में 0.08-MP सेंसर के साथ 50-MP का रियर सेंसर है. फ्रंट में 8 MP का सेंसर है. वहीं, Vivo Y18e में 13 MP का प्राइमरी रियर सेंसर 0.08 MP के सेकेंडरी यूनिट के साथ सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा है.6. Vivo 18 और Vivo Y18e में 5000mAh की बैटरी है, जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 7. Vivo Y18 और Vivo Y18e हैंडसेट में डस्ट और वाटरप्रूफ IP54 रेटिंग है.8. Vivo Y18 और Vivo Y18e हैंडसेट में GPS, 4जी, Wifi, ब्लूटूथ 5.0 के साथ USB टाइप-C कनेक्टिविटी सपोर्ट है. 9. Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन दो कलर्स- जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में लॉन्च हुआ है.
Vivo Y18, Y18e Launched in India (Vivo)

Vivo Y18, Vivo Y18e की कीमत
Vivo Y18e सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट में है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है. वहीं Vivo Y18 दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है. Vivo Y18 4GB + 64GB की कीमत 8,999 और 4GB + 128GB की कीमत 9,999 है.

Vivo Y18, Y18e Launched in India (Vivo)
यह भी पढ़ें:धांसू फीचर्स-अट्रैक्टिव डिजाइन और 64 MP कैमरा संग लॉन्च को तैयार Google Pixel 8a, एक क्लिक में जानें सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details