हैदराबाद: Vivo ने चीन में हैंडसेट लॉन्च करने के एक महीने बाद Vivo X200 सीरीज़ के वैश्विक लॉन्च का पहला संकेत दिया है. जानकारी के अनुसार इस फोन को मलेशियाई बाज़ार में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
Vivo X200 सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हैं - Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini - और ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ आते हैं. तीनों मॉडल में Zeiss Optics द्वारा सह-इंजीनियर किए गए कैमरा सिस्टम हैं. Vivo X200 लाइनअप के इस महीने के अंत या दिसंबर के पहले हफ़्ते में भारत में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि शुक्रवार को, Vivo ने अपने मलेशियाई फेसबुक पेज पर Vivo X200 सीरीज़ के बाज़ार में आने की घोषणा की. हालांकि कंपनी ने यह पुष्टि नहीं की है कि इस सीरीज को मलेशिया में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन टीज़र पोस्टर से इसके डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है. इसमें Vivo X200 और Vivo X200 Mini के क्रमशः टाइटेनियम और टाइटेनियम ग्रीन रंग विकल्प दिखाए गए हैं.