इंदौर: आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति नगद लेनेदेन की जगह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ज्यादा करता है. वहीं मोबाइल से किए जाने वाले लेनदेन में यूपीआई यानी यूनीक पेमेंट इंटरफेस सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. मोबाइल पर आप भी गूगल पे, पेटीएम और फोन पे जैसी कई यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते होंगे. ऐसे में अगर आपका फोन खो जाए और वह सिक्योर नहीं है, तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. आपके फोन के सिम कार्ड और यूपीआई के जरिए आपका खाता खाली किया जा सकता है. ऐसे में सिम के साथ यूपीआई आईडी को तत्काल ब्लॉक किया जाना चाहिए.
मोबाइल खोना पर्स खोने से ज्यादा खतरनाक
हाल ही में जारी एक टेक रिपोर्ट के 2016 में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत हुई, जिसे लोगों ने तेजी से अपनाया और वित्तीय वर्ष 2023-24 में 131 बिलियन ट्रांजैक्शन यूपीआई के जरिए भारत में हुए. लेकिन यूपीआई सेवाओं से जितनी सहूलियत मिली, उतने ही फ्रॉड केस भी यूपीआई के जरिए बढ़ने लगे. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि पहले जहां लोगों की जेब काटकर पर्स और पैसे चुरा लिए जाते थे, तो वहीं अब ये काम ऑनलाइन होने लगा है. ऐसे में इससे बचाव के लिए जरूर कदम उठाने होंगे.
यूपीआई ब्लॉक कर फ्रॉड से बचें
अब बात आती है कि अगर आपका फोन खो जाए तो फिर आपके सारे बैंक अकाउंट और उसमें जमा पैसा भी खतरे में पड़ सकता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स फोन खोने या चोरी हो जाने पर आपको तुरंत यूपीआई आई डी ब्लाॅक करने की सलाह देते हैं. तो आइए जानते हैं यूपीआई आईडी ब्लॉक करने की प्रॉसेस
गूगल पे पर यूपीआई ब्लॉक करने का तरीका
अगर आपका फोन खो गया है और आपके फोन पर पासवर्ड नहीं है. तो ऐसे में सबसे पहले यूपीआई आईडी को डिसेबल करें. कई बार हैकर्स आपकी यूपीआई आईडी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी गूगल पे पर यूपीआई आईडी बनी होती है. तो इसे ब्लॉक करने के लिए आप किसी दूसरे फोन से 18004190157 नंबर डायल कर सीधे कस्टमर केयर को जानकारी दे सकते हैं औ आपकी आईडी ब्लॉक हो जाएगी.