दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

अयोध्या में इनलैंड वॉटर मैकेनिज्म को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू

Solar boat in Ayodhya launch : देश में पहली बार इनलैंड वॉटर मैकेनिज्म को विकसित करने की प्रक्रिया अयोध्या से शुरू की गई है. जल्द ही अयोध्या में क्लीन एनर्जी को फोकस कर अन्य बोट्स की खेप को यहां लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

solar boat in Ayodhya launch
सोलर बोट अयोध्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 4:48 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर अयोध्या विकसित हो रही है. खास बात है कि नव्य अयोध्या के जिस विजन को साकार करने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयासरत हैं, उसमें शहरी विकास व सौर ऊर्जा आधारित नगरीय परिवहन के साथ ही देश में पहली बार इनलैंड वॉटर मैकेनिज्म को भी विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस क्रम में सीएम योगी ने शुक्रवार को सोलर बोट का उद्घाटन किया था. अब जल्द ही क्लीन एनर्जी फोकस्ड (विशेषकर विद्युत व सौर ऊर्जा चालित) अन्य बोट्स की खेप को यहां लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

उल्लेखनीय है कि वर्षों तक पराभव का दंश झेलने वाली अयोध्या अब सरयू नदी में नौका विहार गतिविधियों के साथ ही ऐसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो रही है जो आगे चलकर इसे वाराणसी की तर्ज पर इनलैंड वॉटरवेज के नए बड़े सेंटर के तौर पर स्थापित कर सकेगा. इतना ही नहीं, हाल के वर्षों में यहां हुए प्रयासों के कारण अब देश-दुनिया में इनलैंड वॉटरवेज नेविगेशनल ऑपरेशंस के लिहाज से अयोध्या के सरयू मॉडल की चर्चा हो रही है.

गेमचेंजिंग साबित होगी
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा विकसित की गई रूफ टॉप माउंटेड सोलर बोट सर्विस का शुक्रवार को उद्घाटन कर देश में पहली बार इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से गेमचेंजिंग साबित होने वाले इलेक्ट्रिक सोलर टेक्नोलॉजी बेस्ड बोट सर्विस का शुभारंभ किया था. इस बोट को सरयू घाट के किनारे असेंबल किया गया है तथा देश के विभिन्न कोनों से इसके कल-पुर्जे व अन्य साजो-सामान मंगाए गए हैं.

इलेक्ट्रिक चार्ज बेस्ड बोट्स का संचालन जल्द
यह बोट पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. फिलहाल, एक बोट को कंप्लीट कर लिया गया है तथा आने वाले दिनों में ऐसी अन्य बोटों के नियमित संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा. इसके अतिरिक्त, सरयू नदी में इलेक्ट्रिक चार्ज बेस्ड वर्किंग वाली बोट्स का भी जल्द ही संचालन शुरू हो जाएगा, जिसके लिए सरयू किनारे दो फ्लोटिंग जेटी बेस्ड पावर सोर्स प्लग स्टेशंस सीजे वीआई गंगा 3 व सीजे वीआई गंगा 6 को 15 दिसंबर से ही गुप्तार घाट से नया घाट के बीच रखा गया है.

शुरू में ऐसी दो बोट्स का संचालन नियमित स्तर पर होगा तथा बाद में इस फ्लीट को बढ़ाया जा सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि जटायू क्रूज का संचालन भी अयोध्या में हो रहा है तथा नदी में इसके नियमित संचालन के लिए उचित जलस्तर को बनाए रखने के लिए बैराज सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया को भी पूर्ण कर लिया गया है. इसी के बाद अब जल्द ही कोचीन के बाद नॉर्थ इंडिया में पहली बार सरयू नदी में वॉटर मेट्रो के संचालन का रास्ता भी साफ हो गया है, जिसे आने वाले कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा.

सरकार का प्रयास
वहीं, सरयू को नौका विहार के लिहाज से पॉपुलर डेस्टिनेशन बनाने के लिए भी योगी सरकार तमाम प्रयास कर रही है, जिनमें जेट स्की राइड समेत वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को बढ़ावा देना शामिल है. सरयू किनारे नयाघाट, गुप्तारघाट समेत प्रमुख घाटों पर फ्लोटिंग जेटी की व्यवस्था भी गई है तथा तीर्थ यात्रियों के स्नान आदि क्रियाओं को ध्यान में रखकर इन पर बुनियादी सुविधाओं के विकास की सतत प्रक्रिया भी जारी है.

ये भी पढ़ें-

ISRO Ready For Other Projects : इसरो चंद्र और सूर्य मिशन के बाद अंतरिक्ष की समझ बढ़ाने के लिए अन्य परियोजना के लिए तैयार

Last Updated : Jan 20, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details