हैदराबाद: इलेक्ट्रिक कार मालिक अब टेस्ला यूजर इंटरफेस (यूआई) में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए एक्स को यूज कर सकेंगे. एलन मस्क ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह बात कही है. उन्होंने कहा कि टेस्ला कार यूजर्स को जल्द ही एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ अब सॉफ्टवेयर अपडेट का शानदार अनुभव मिलेगा.
बता दें कि एक फॉलोवर ने सोशल मीडिया पर एलन मस्क से पूछा कि 'क्या हम एक्स एप को टेस्ला कारों में इंटीग्रेट कर सकते हैं? तो जवाब देते हुए टेक अरबपति ने कहा कि जल्द ही आ रहा है. इसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक कार मालिक टेस्ला यूजर इंटरफेस में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से एक्स का उपयोग कर सकेंगे. एक फॉलोवर ने कहा 'यह वाकई अच्छी खबर है, फिलहाल मैं एफएसडी (फुल-सेल्फ ड्राइविंग) पर अपने आईफोन पर एक्स नोटिफिकेशन नहीं पढ़ सकता'.