बेंगलुरू: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने बुधवार को ऐलान किया कि कंपनी निकट भविष्य में एआई के क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन की कमी की पूर्ति करने के लिए दो मिलियन लोगों को प्रशिक्षित करेगी. एक कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में Satya Nadella ने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे युवाओं के पास पर्याप्त कौशल हो, ताकि वो इस एआई के युग में आगे बढ सकें. हमें इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा."
Satya Nadella ने कहा," हमें हर्ष है कि हम इस दिशा में अहम भूमिका निभा पा रहे हैं. ऐसा कर हम ना महज युवाओं के कौशल को निखारने का काम करेंगेे, बल्कि इससे आगामी दिनों में नौकरियों के नए-नए द्वार भी खुलेंगे." Microsoft CEO Satya Nadella ने कहा, "भारत में सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं और माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले डेवलपर प्लेटफॉर्म जीथब पर एक मजबूत एआई इंजीनियरिंग समुदाय है, जो अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. वहींं, ग्रामीण भारत में भी लोग अब एआई अर्थव्यवस्था में हिस्सा ले रहे हैं."
Satya Nadella ने कहा, "यह भारत जैसे देश में बहुत रोमांचक है, जहां बुनियादी विज्ञान-संचालित उद्योगों में इतना अधिक निवेश और इतनी पूंजी है कि वास्तव में भारत को छलांग लगाने में मदद मिल सके. यहां तक कि वैज्ञानिक क्रांति भी बहुत रोमांचक होगी. " उन्होंने कहा, "एआई-प्रथम स्टार्ट-अप और दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए, माइक्रोसॉफ्ट संपूर्ण डेटा और तकनीकी स्टैक में एआई की शक्ति को एकीकृत कर रहा है." गौरतलब है कि PM Narendra Modi ने अमेरिकी दौरे के दौरान Satya Nadella समेत अन्य बिग टेक सीईओ से मुलाकात की थी.