हैदराबाद: 22 जनवरी को सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट में सैमसंग ने अपने तीन नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च किया, जिनमें Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किए हैं. इन तीनों के अलावा एक नए फोन की चर्चा पिछले काफी महीनों से हो रही थी, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Slim कहा जा रहा था, लेकिन सैमसंग ने अपने इवेंट में 9 साल पुराने लाइनअप को दोबारा से पेश किया और एक नए फोन, Samsung Galaxy S25 Edge को टीज़ किया है.
गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में दिखा नए फोन का टीज़र
सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में Galaxy S25 Edge का टीज़र रिलीज़ किया है. इस टीज़र के जरिए कंपनी ने बताया कि उनकी गैलेक्सी एज़ सीरीज 9 साल बाद मार्केट में वापस आने वाली है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस साल ही Galaxy S25 Edge को लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब है कि कंपनी 2025 के दूसरे क्वार्टर में होने वाली MWC 2025 इवेंट या फिर जुलाई में होने वाले अपने एनुअल इवेंट में इस फोन को लॉन्च कर सकती है.
सैमसंग ने अपने इस अपकमिंग फोन का टीज़र दिखाते हुए कंफर्म किया कि Galaxy S25 Edge के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप होगा. कंपनी अपने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप फिट करने के लिए ओवल शेप का कैमरा मॉड्यूल देगी, जो कि हमें टीज़र में दिखाई दे रहे पिक्चर्स में भी देखने को मिला है. GSMAreana की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में फ्लैट AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो सेंटर्ड पंच-होल कटआउट के साथ आएगा.