हैदराबाद: सैमसंग ने हाल ही में अपनी एक नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया था, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Series है. इस फोन सीरीज में कंपनी ने तीन फोन्स - Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया था. सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में इन तीन फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करने के अलावा एक नए अपकमिंग फोन का भी ऐलान किया था, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Edge है. अब इस फोन को गीकबेंच डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है.
Samsung Galaxy S25 Edge का यूरोपियन एडिशन मॉडल नंबर SM-S937B के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए हमें इस फोन के बारे में कुछ खास जानकारियां मिली है. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, SM-S937B मॉडल नंबर वाले सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Samsung Galaxy S25 Edge का चिपसेट
हालांकि, इस लिस्टिंग में चिप का नाम नहीं लिखा है, लेकिन सीपीयू और जीपीयू डीटेल्स से समझ में आता है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन को किस चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है. दरअसल, यह चिपसेट 4.47GHz क्लॉक्ड वाले दो प्राइम सीपीयू कोर्स के साथ आएगा. वहीं, 6 परफॉर्मेंस कोर्स 3.53GHz क्लॉक्ड पर रन वाले होंगे. कंपनी ने इसी कॉम्बिनेशन का चिपसेट अपने लेटेस्ट फोन Galaxy S25 Ultra के लिए भी यूज़ किया था. इस कारण हमें ऐसा लग रहा है कि कंपनी Galaxy S25 Edge में भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट ही दे सकती है.