दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन, 6GB RAM के साथ मिलेगा 50MP कैमरा - SAMSUNG GALAXY FO6 5G

सैमसंग ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है, जिसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 12 5G Bands दिए गए हैं.

Samsung Galaxy F06 5G
12 5G बैंड्स के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन (फोटो - SAMSUNG)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 13, 2025, 9:52 AM IST

हैदराबाद: सैमसंग ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Samsung Galaxy F06 5G है. इस फोन की चर्चा पिछले काफी दिनों से हो रही है, अब इसे आखिरकार MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लॉन्च कर दिया गया है. सैमसंग ने अपने इस सस्ते स्मार्टफोन में ओवरऑल अच्छे स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं, और शुरुआती कीमत भी 10,000 रुपये से कम रखी है. सैमसंग ने इस फोन को अपना सबसे सस्ता 5G फोन कहा है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

यह सैमसंग का 5G स्मार्टफोन है और इसे कंपनी ने ब्लू और वॉयलेट कलर्स के दो ऑप्शन में पेश किया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 4GB+128GB वाला है, जिसकी ऑफर के साथ कीमत 9,499 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB वाला है, जिसकी कीमत ऑफर के साथ 10,999 रुपये है. इन दोनों कीमत में 500 रुपये का कैशबैक ऑफर भी जुड़ा हुआ है. इस फोन को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा. फोन की पहली सेल का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

Samsung Galaxy F06 5G के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: सैमसंग के इस फोन में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले और 800 निट्स की हाई ब्राइटनेस मोड दिया जाएगा.

प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. सैमसंग ने अपने इस फोन के प्रोसेसर के लिए दावा किया है कि इसने AnTuTu में 4,16,000 स्कोर किया है. इसका मतलब है कि प्राइस के हिसाब से यूज़र्स को इस फोन में एक अच्छा चिपसेट मिलेगा.

कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी: सैमसंग ने अपने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 15 पर बेस्ड One UI 7 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है. कंपनी ने कहा है कि वो इस फोन में 4 साल तक का ओएस अपग्रेड्स और सिक्योरिटी अपडेट्स देगी.

अन्य फीचर्स: इस फोन में 5G कनेक्टिविटी को तेज और बेहतर बनाने के लिए 12 5G Band दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया, वॉयस फोकस फीचर समेत कई खास फीचर्स भी मिलते हैं.

इस फोन के अल्टरनेटिव्स

इस फोन की टक्कर रेडमी के Redmi 14C 5G और मोटोरोला के Moto G45 5G के साथ हो सकती है. इन दोनों फोन की कीमत 10,000 रुपये के आसपास ही है और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी कुछ ज्यादा अंतर नहीं है. लिहाजा, अगर आप सैमसंग के इस नए फोन को खरीदने् का मन बना रहे हैं तो इन दोनों फोन्स के साथ तुलना जरूर कर लें.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details