दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Robot Suicide: क्या सच में सुसाइड कर सकता है रोबोट? पुर्जे-पुर्जे जुटाकर हो रही जांच - South KOREA - SOUTH KOREA

Robot Suicide In South Korea: हाल ही में दक्षिण कोरिया से एक रोबोट के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. फिलहाल एक टीम इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस रोबोट ने सुसाइड क्यों किया?

Robot Suicide
क्या सच में सुसाइड कर सकता है रोबोट? (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 9:16 PM IST

नई दिल्ली:आजकल रोबोट कई ऐसे काम कर रहे हैं, जिनके बारे में कुछ सालों पहले तक कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. आज कई ऐसे काम हैं, जिन्हें रोबोट्स के बिना करना मुश्किल है. ये काम पूरी तरह से रोबोट्स के कंधों पर हैं. साथ ही रोबोटे्स बिना रुके बिना थके लगातार कई घंटे काम कर सकते है, क्योंकि न तो इन्हें दर्द होता और न ही इनके अंदर इमोशन होते हैं.

हालांकि, हाल ही में दक्षिण कोरिया से एक रोबोट के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट ने सुसाइड करने के लिए सीढ़ियों से खुद को नीचे गिरा दिया है. डेली मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह रोबोट एक साल से लगातार काम कर रहा था.

फिलहाल एक टीम इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस रोबोट ने सुसाइड क्यों किया? जानकारी के मुताबिक यह रोबोट सुपरवाइजर था और हर रोज सुबह नौ से शाम पांच की शिफ्ट में काम संभालता था. इतना ही नहीं इसके पास खुद का सिविल सर्विस आइडी कार्ड भी था.

जांच के लिए पुर्जा-पुर्जा इकट्ठा किए
जानकारी के मुताबिक रोबोट के सुसाइड के पीछे की वजह पता जानने के लिए उसका पुर्जा-पुर्जा इकट्ठा कर लिया है. अब कंपनी इसकी जांच करेगी. हालांकि, अभी भी हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है कि क्या कोई रोबोट सच में आत्महत्या कर सकता है.

क्या सुसाइड कर सकता है रोबोट?
अगर टेक्नोलॉजी की नजर से देखा जाए तो रोबोट इस तरह से आत्महत्या कर ही नहीं सकते, क्योंकि रोबोट के पास इंसानी दिमाग नहीं होता है और न ही वह मनुष्य की तरह सोच सकता है. इसके अलावा रोबोट में इमोशन भी नहीं होते हैं.

सोचने-समझने की क्षमता नहीं
फिलहाल ज्यादातर रोबोट्स में सोचने और समझने की क्षमता नहीं है. वे कोई भी काम अपनी मर्जी से नहीं करते. वे केवल अपने प्रोग्राम के हिसाब से काम करते हैं. ऐसे में सवाल यह है कि जब रोबोट सोच-विचार कर नहीं सकते, तो खुदकुशी जैसा कदम कैसे उठा सकते हैं.

बेजान चीजों की जीवन-मृत्यु नहीं
जीवन और मृत्यु का एहसास जानदार चीजों में होता. ये केवल इंसानों और दूसरे जीवों के भीतर ही होता है. रोबोट के अंदर ऐसा कोई एहसास नहीं होता है. ऐसे में रोबोट के आत्महत्या करने का सवाल ही अजीब है.

क्या रोबोट्स को होता है थकान का एहसास?
इसी तरह थकान भी प्राणीगत भाव है. कोई भी इंसान या जानवर लगातार काम करता है, तो उसे थकान का महसूस होती है, लेकिन रोबोट के अंदर कोई भी ऐसी फीलिंग्स नहीं होती है, क्योंकि यह चीज उसके प्रोग्राम में शामिल नहीं होती है.

यह भी पढ़ें- चमत्कारी है वॉट्सऐप-फेसबुक पर दिख रहा ब्लू सर्किल, पलभर में देता हर सवाल का जवाब, जानें कैसे करें यूज?

ABOUT THE AUTHOR

...view details