हैदराबाद: शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Redmi 14C 5G है. चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने इस नए फोन को बजट रेंज में पेश किया है. इस फोन की खास बात है कि इसे 10,000 रुपये के अंदर में लॉन्च किया गया है. यह फोन Redmi 13C का एक अपग्रेड वर्ज़न है. नए वर्ज़न में यूज़र्स को नया डिजाइन, बड़ी स्क्रीन और बैटरी, तेज प्रोसेसर समेत कई खास चीजें मिलेगी. आइए हम आपको इस फोन की तमाम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ कीमत की जानकारी भी देते हैं.
Redmi 14C 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: Redmi 14C 5G में 6.88 इंच की एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले दी गई, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन के पिछले हिस्से में ग्लास बैक डिजाइन दिया गया है.
प्रोसेसर: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है.
सॉफ्टवेयर: यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर रन करेगा.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP मेन कैमरा और 2MP का सेंकेंडरी कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी: इस फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. लेकिन इस फोन के बॉक्स में आपको 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा.