दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Poco X7 और Poco X7 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म, कैमरा समेत कई चीजों का चला पता - POCO X7 SERIES INDIA LAUNCH DATE

पोको ने Poco X7 और Poco X7 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. इनके डिजाइन समेत कुछ डिटेल्स का पता चल गया है.

Poco X7 Pro with a dual rear camera setup
डुअल बैक कैमरा सेटअप के साथ Poco X7 Pro (Poco India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 31, 2024, 3:03 PM IST

हैदराबाद: पोको ने एक्स सीरीज के अगले लाइनअप की लॉन्च डिटेल्स का खुलासा कर दिया है. पोको ने भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Poco X7 Series की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स होंगे, जिनमें Poco X7 5G और Poco X7 Pro 5G का नाम शामिल है. इन दोनों फोन्स को भारत में 9 जनवरी 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा.

पोको ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स के दो अलग-अलग पोस्टर्स को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर रिलीज किया था, जिससे इन दोनों फोन्स के कंप्लीट डिजाइन का पता चल गया था. Poco X7 5G और Poco X7 Pro 5G दोनों फोन के बैक में विगन लेदर फिनिश मिलेगा, जो डुअल-टन येलो और ब्लैक कलर के वेरिएंट में लॉन्च किए जाएंगे. हालांकि, इस फोन सीरीज की शुरुआती लीक्स में भी सेम डिजाइन्स होने का दावा किया गया था, लेकिन उसमें दो अन्य डुअल-टन कलर ऑप्शन्स होने की बात भी कही गई थी.

Poco X7 और Poco X7 Pro के डिजाइन

Poco X7 के पिछले हिस्से पर टॉप-सेंटर में यूज़र्स को स्क्वॉर्ड-सर्किल शेप्ड के कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेंगे. इस बैक कैमरा मॉड्यूल में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ तीन कैमरा सेंसर्स मिलेंगे. इस कैमरा मॉड्यूल पर मौजूद टेक्स्ट '50MP OIS AI Camera', इस बात की पुष्टि करता है कि फोन के बैक में 50MP का मेन एआई कैमरा दिया जाएगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आएगा. फोन के साइड्स पर हल्का कर्व डिजाइन देखने को मिलता है, जिससे यूज़र्स के हाथों में फोन पकड़ने की ग्रिप अच्छी बनेगी.

Poco X7 Pro के डिजाइन की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से पर लेफ्ट साइड में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो एक कैप्शूल-शेप के कैमरा मॉड्यूल में फिट किया गया है. पोको ने अपने इस फोन का बैक कैमरा मॉड्यूल iPhone 16 के बैक कैमरा मॉड्यूल जैसा ही बनाया है.

कैमरा मॉड्यूल के बार एक एलईडी फ्लैश लाइट भी दी गई है, जिसके बगल में 50MP OIS टेक्स्ट लिखा हुआ है, जिसका मतलब है कि इस फोन का भी मेन बैक कैमरा 50MP का होगा. इस फोन में फ्लैट डिजाइन दिया गया है और चारों कॉर्नर्स पर हल्का कर्व देखने को मिलता है.

Poco X7 के स्पेसिफिकेशन्स

पोको एक्स7 और एक्स 7 प्रो फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स आ चुकी हैं. पोको एक्स7 6.67 इंच की OLED स्क्रीन दे सकती है, जो 1.5K पिक्सल रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हो सकता है. फोन में प्रोसेसर के लिए 4nm MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दी जा सकती है, जिसमें 12 GB LPDDR4X RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है.

Poco X7 के पिछले साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसका 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा पानी और धूल से बचने के लिए फोन IP68 rating के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर और Dolby Atoms सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए जा सकते हैं.

Poco X7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें भी1.5K पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, लेकिन उसका रिफ्रेश रेट 120Hz से भी ज्यादा हो सकता है और वो Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ भी आ सकता है. इस फोन में एक बेहतर MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है, लेकिन इसमें भी Poco X7 की तरह ही सेम रैम और स्टोरेज कैपेसिटी मिल सकती है.

हालांकि, इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से में भी 50MP का मेन बैक OIS कैमरा हो सकता है, जो 8MP के अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आ सकता है. अब देखना होगा कि लॉन्च से पहले कंपनी अपने इन दोनों फोन्स के किसी स्पेसिफिकेशन्स या फीचर्स के बारे में पक्की जानकारी देती है या नहीं.

यह भी पढ़ें:31 दिसंबर को आसमान में ब्लैक मून के साथ दिखेंगे कई ग्रह, जानें टाइम एंड डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details