हैदराबाद: आजकल भारत से लेकर अमेरिका और चीन तक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी की काफी चर्चाएं हो रही है. चीन की एक स्टार्टअप कंपनी डीपसीक ने DeepSeek R1 नाम का एक नया एआई मॉडल लॉन्च करके पूरी दुनिया के बाकी एआई मॉडल्स को कड़ी टक्कर दी है. चीन की इस कंपनी ने खासतौर पर अमेरिकन एआई कंपनी ओपनएआई को सबसे ज्यादा सोचने को मजबूर किया है, लेकिन आज ओपनएआई ने अपने एआई चैट मॉडल चैटजीपीटी में एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर का नाम डीप सर्च (Deep Research) है. चैटजीपीटी का यह नया डीपसीक फीचर किसी भी मुश्किल टास्क के लिए मल्टी-स्टेप सर्च कर सकता है. ओपनएआई ने अपनी वेबसाइट में इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि चैटजीपीटी का डीप रिसर्च फीचर, उस काम को सिर्फ 10 मिनट में कर सकता है, जिसे करने के लिए इंसानों को कई घंटे लग जाते हैं.
डीप रिसर्च क्या है?
ओपनएआई द्वारा अपने एआई मॉडल में पेश किया गया नया फीचर डीप रिसर्च, असल में ChatGPT का एक लेटेस्ट एजेंट है, जो आपके किसी भी मुश्किल से मुश्किल काम को चुटकी को बेहद कम समय में कर सकता है. आपको सिर्फ अपने उस मुश्किल काम के लिए एक प्रॉम्प्ट डालना होगा और उसके बाद यह उसके बारे में कई ऑनलाइन सोर्स से जानकारियों का पता लगाएगा, उनका विश्लेषण करेगा और उसके बारे में जानकारी प्रदान करेगा.
चैटजीपीटी में आए डीप रिसर्च को OpenAI के O3 मॉडल द्वारा संचालित किया जा रहा है. कंपनी ने चैटजीपीटी के इस नए एजेंट को वेब ब्राउज़िंग और डेटा क्रंचिंग के लिए बनाया गया है. यह रीज़निंग का यूज़ करके इंटरनेट पर बहुत सारे टेक्स्ट, पिक्चर्स और पीडीएफ (PDFs) को खोजने, समझने और उसे विश्लेषित करने की क्षमता रखता है.