बेंगलुरु: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी Ola Krutrim ने एक मोबाइल एप लॉन्च करने के साथ-साथ उद्यमों, रिसर्च स्कॉलर्स और डेवलपर्स के लिए अपने खुद के प्रोडक्ट बनाने के लिए अपना क्लाउड प्लेटफॉर्म खोलने की अनाउंस की है. क्लाउड प्लेटफॉर्म डेवलपर्स को AI कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, कृत्रिम फाउंडेशन मॉडल और ओपन-सोर्स मॉडल तक पहुंचने में आसानी देगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लार्ज-लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) से चलने वाले कृत्रिम एआई असिस्टेंट एप को यूज कर एआई का लाभ उठाना यूजर्स के लिए आसान होगा. इस साल जनवरी में एआई कंपनी भारत की सबसे तेज यूनिकॉर्न और देश की पहली एआई यूनिकॉर्न बन गई है. Ola Krutrim के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप, हम दुनिया के लिए भारत में फुल-स्टैक एआई क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.