हैदराबाद: यूजर्स की सुविधा और इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए WhatsApp लगातार अपनी ऐप में नए फीचर्स जोड़ती रहती है. Meta ने WhatsApp अब एक और नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप तीन मैसेज को अपने चैट बॉक्स में टॉप पिन कर सकते हैं. बता दें कि WhatsApp ने दिसंबर 2023 में व्यक्तिगत और समूह चैट में संदेशों को पिन करने का फीचर दिया था, लेकिन तब सिर्फ एक चैट को ही पिन किया जा सकता था.
बता दें कि पिन किए हुए चैट्स को आप अपनी चैट लिस्ट में टॉप पर देखते हैं और नए संदेश आने पर भी ये चैट्स लिस्ट में नीचे नहीं जाती हैं. इस महीने की शुरुआत में, यह बताया गया था कि WhatsApp एक ऐसे फीचर का टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को एक चैट लिस्ट के अंदर कई संदेशों को पिन करने की अनुमति देगा. अब, Meta के स्वामित्व वाले सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर को एक अपडेट के साथ जारी कर दिया है.
WhatsApp अब यूजर्स को एक चैट लिस्ट के अंदर तीन संदेशों को पिन करने की अनुमति दे रहा है. कंपनी ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप चैनलों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसकी पुष्टि की. पिन किए गए संदेश एक बैनर के रूप में व्यक्तिगत या समूह चैट में सबसे ऊपर नजर आते हैं. उक्त बैनर पर टैप करने से उपयोगकर्ता चैट में पिन किए गए संदेश पर पहुंच जाएंगे.