हैदराबाद: Oppo India ने भारत में अपनी Oppo Find X8 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट वाले पहले स्मार्टफोन हैं. कंपनी ने इस सीरीज के तहत Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro को लॉन्च किया है और दोनों ही मॉडलों में चार 50-मेगापिक्सल हैसलब्लैड-ट्यून्ड कैमरों का इस्तेमाल किया गया है.
Oppo Find X8 सीरीज़ की कीमत और कलर ऑप्शन
भारत में Oppo Find X8 की कीमत 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 69,999 रुपये से शुरू होती है, वहीं 16GB+512GB वाले मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है. यह फोन स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे रंग विकल्पों में उपलब्ध है.
वहीं Oppo Find X8 Pro की बात करें तो कंपनी ने इसे सिर्फ एक रैम और स्टोरेज विकल्प में पेश किया है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. ग्राहक Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro को 3 दिसंबर से देश में ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से खरीद सकेंगे.
Now’s the moment we’ve been waiting for… The #OPPOFindX8Series starts at Rs 69,999/-
— OPPO India (@OPPOIndia) November 21, 2024
Pre-order now and take the leap into extraordinary.#FindYourBiggerPicture #OPPOAIPhone pic.twitter.com/aBxHYwoj0B
Oppo Find X8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Oppo Find X8 और Find X8 Pro दोनों ही एंड्रॉयड 15-आधारित ColorOS 15 पर चलते हैं और डुअल-सिम (नैनो+नैनो) कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. पहले वाले मॉडल में 6.59-इंच (1,256x2,760 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500nits की पीक ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है.
Find X8 Pro मॉडल में 6.78-इंच (1,264x2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 450ppi है और इसका रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस लेवल स्टैंडर्ड मॉडल के बराबर ही है. ये भारत के पहले स्मार्टफोन हैं, जो मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो TSMC की 3nm प्रोसेस तकनीक पर बनाया गया है. दोनों मॉडल में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
All the reasons why the #OPPOFindX8 is a must buy. Let’s dive in.#OPPOFindX8Series #OPPOAIPhone. pic.twitter.com/HTRjhrwwb8
— OPPO India (@OPPOIndia) November 21, 2024
Oppo Find X8 का कैमरा सेटअप
Oppo Find X8 में सोनी एलटीवाई-700 सेंसर (f/1.8) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (f/2.0) के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और f/2.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लगाया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है, जो Oppo Find X8 Pro मॉडल में भी मिलता है.
Oppo Find X8 Pro का कैमरा सेटअप
वहीं Find X8 Pro में LYT-808 सेंसर (f/1.6) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (f/2.0) के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम (f/2.6) के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 6x ऑप्टिकल जूम (f/4.3) के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लगाया गया है.
Key features, bold expectations. Dive into everything the #OPPOFindX8Pro offers and why it’s built for you.#OPPOFindX8Series #OPPOAIPhone pic.twitter.com/k2TNSIPZ2m
— OPPO India (@OPPOIndia) November 21, 2024
Oppo Find X8 सीरीज की बैटरी
Oppo ने Find X8 में 5,630mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो 80W (SuperVOOC) और 50W (AirVOOC) चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं Find X8 Pro में 5,910mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है, जो समान चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. इसके अलावा ये फोन 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं. Find X8 सीरीज़ ट्राई-स्टेट अलर्ट स्लाइडर से लैस है और इसमें धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68/IP69 रेटिंग मिलती है.