हैदराबाद: Nothing आने वाले कुछ महीनों में अपने कई नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है, जिसमें फ्लैगशिप फोन भी शामिल हो सकते हैं. कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन्स के टीज़र्स रिलीज़ करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक किसी फोन का नाम नहीं बताया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Nothing Phone 2 सीरीज के फॉलो-अप फोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है.
नथिंग ने रिलीज़ किया टीज़र
अगर ऐसा होता है तो कंपनी Nothing Phone 3 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. नथिंग ने अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट पर कोई पोस्ट किए हैं, जिनके जरिए फोन के टीज़र रिलीज़ किए गए हैं. नथिंग ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में शायद अपने अपकमिंग फोन्स के कुछ स्केचेस को शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में WIP लिखा हुआ है, जिसका मतलब शायद वर्क इन प्रोग्रेस (Work in Progress) हो सकता है. अगर ऐसा है तो नथिंग अपने यूज़र्स को अपकमिंग फोन्स के कुछ डिजाइन दिखाकर, यह मैसेज देना चाहती है कि वो नए फोन्स पर काम कर रहे हैं.
इस पोस्ट में दिखने वाले पहले स्केच में फोन का ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन दिख रहा है, जिसमें जगह-जगह पर स्कूज़ यानी पेंच भी लगे हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा पोस्ट किए गए स्केच में एक हॉरीज़ोन्टल पील-शेप के स्ट्रक्चर में दो सर्किल्स को फिट किया हुआ दिख रहा है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह नथिंग के अपकमिंग फोन का कैमरा मॉड्यूल हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो हम कह सकते हैं कि नथिंग के अपकमिंग फोन का कैमरा मॉड्यूल Nothing Phone 2a की तरह हो सकता है, क्योंकि उस फोन में भी कंपनी ने ऐसा ही कैमरा मॉड्यूल दिया था. हालांकि, इस स्केच में फोन का पूरा बैक कैमरा सेटअप समझ नहीं आ रहा है. इस कारण अभी तक हमें यह पता नहीं चल पाया है कि नथिंग अपने अपकमिंग फोन्स के पिछले हिस्से पर Glyph interface देगा या नहीं, जैसा कि उसने पिछले साल लॉन्च हुए फोन में दिया था.