हैदराबाद: Noise ColorFit Pro 6 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच सीरीज में दो वॉच शामिल हैं, जिनमें ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max का नाम शामिल है. कंपनी ने इन स्मार्टवॉच को "इंटेलीजेंस ऑन यॉर रिस्ट" टैगलाइन के साथ प्रमोट किया है. इस टैगलाइन का मतलब है कि इन स्मार्टवॉच की वजह से यूज़र्स की कलाई पर ही बुद्धिमत्ता होगी, जो एआई-पावर्ड पर्सनलाइज़ेशन फीचर्स के जरिए स्मार्टवॉच में शामिल की गई है. नॉइस ने अपनी इन नई स्मार्टवॉच को ढ़ेर सारे एआई फीचर्स, एआई वॉच फेस समेत कई खास फीचर्स के साथ पेश किया है. आइए हम आपको इन फीचर्स और स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में बताते हैं.
Noise ColorFit Pro 6 सीरीज के फीचर्स
- Noise ColorFit Pro 6 में 1.85 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 390 X 450 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है.
- Noise ColorFit Pro 6 MAX में 1.96 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 410 X 502 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है.
ऊपर बताए गए स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के अलावा इन दोनों स्मार्टवॉच के सभी फीचर्स सेम हैं. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.
दोनों वॉच के कॉमन फीचर्स
इन दोनों में बिल्ट-इन जीपीएस सपोर्ट दिया गया है, जिसके जरिए यूज़र्स डायरेक्टली कॉल्स को मैनेज कर सकते हैं. यूज़र्स इसमें अधिकतम 10 कॉन्टैक्ट्स भी सेव कर सकते हैं और रिसेंट लॉग का एक्सेस भी पा सकते हैं. इसमें अल्वेज़-ऑन-डिस्प्ले, इंटेलीजेंट नोटिफिकेशन्स, इमरजेंसी SOS और पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर्स दिए गए हैं.
इन स्मार्टवॉच में EN2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, सॉफ्टवेयर के लिए इसमें Nebula UI 2.0 का सपोर्ट दिया गया है. यह वॉच Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आती है और यह iOS और एंड्रॉयड, दोनों डिवाइस को सपोर्ट करती है.