दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

नई Mercedes-Benz E-Class भारत में हुई लॉन्च, जानें कंपनी ने क्या किए बदलाव - MERCEDES BENZ E CLASS LAUNCHED

Mercedes-Benz India ने भारतीय बाजार में अपनी नई-जनरेशन Mercedes-Benz E-Class को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 78.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.

2024 Mercedes-Benz E-Class
2024 Mercedes-Benz E-Class (फोटो - Instagram/mercedesbenzind)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Oct 9, 2024, 2:02 PM IST

हैदराबाद: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई-जनरेशन Mercedes-Benz E-Class से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस कार को 78.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. खास बात यह है कि भारत एकमात्र ऐसा बाजार है, जहां छठी जनरेशन की कार LWB फॉर्म और RHD फॉर्मेट में उपलब्ध है. इसे तीन वर्जन और दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन के साथ उतारा गया है.

Mercedes-Benz E-Class के इंजन विकल्प
इसमें मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो नई ई-क्लास में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसके साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को जोड़ा गया है. इन दोनों इंजनों के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.

खास बात यह है कि मर्सिडीज़ ने लॉन्च के समय इसके E450 पेट्रोल 4MATIC वेरिएंट को पेश करके सबको चौंका दिया, जिसकी कीमत 92.50 लाख रुपये है. बता दें कि 200 और 220d की बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई है, जबकि E450 4MATIC की बुकिंग नवंबर में शुरू होगी. भारतीय बाजार में नई ई-क्लास का मुकाबला BMW 5 Series और Audi A6 से होता है.

Mercedes-Benz E-Class के सभी वेरिएंट्स की कीमत

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
Mercedes-Benz E-Class e200 78.50 लाख रुपये
Mercedes-Benz E-Class e220d 81.50 लाख रुपये
Mercedes-Benz E-Class e450 4MATIC 92.50 लाख रुपये

Mercedes-Benz E-Class का एक्सटीरियर
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो 2024 ई-क्लास में नए एलईडी हेडलैंप, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, तीन-पॉइंटेड स्टार डिज़ाइन के साथ नई ग्रिल, 3डी स्टार डिज़ाइन एलईडी टेललाइट्स और 18-इंच के 5-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा चुनने के लिए पांच कलर ऑप्शन हैं, जिनमें हाई टेक सिल्वर, ग्रेफाइट ग्रे, पोलर व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक और नॉटिक ब्लू शामिल हैं.

Mercedes-Benz E-Class का इंटीरियर
नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास का इंटीरियर सबसे ज्यादा आकर्षक लगता है. इसकी कुछ खासियतों में 14.4 इंच की टचस्क्रीन यूनिट, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लेटेस्ट MBUX सिस्टम, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल वेंट कंट्रोल और रियर सीट रिक्लाइन फंक्शन शामिल हैं.

इसके अलावा, इस कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, दूसरी पंक्ति के लिए इलेक्ट्रिक ब्लाइंड्स, पैनोरमिक सनरूफ, सभी दरवाज़ों के लिए पावर क्लोजिंग फंक्शन और बर्मेस्टर-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार निर्माता की सिग्नेचर हाइपरस्क्रीन भी इस कार में दी गई है, जो डैशबोर्ड की पूरी लंबाई तक फैली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details