दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

बेंगलुरु में नया ऑफिस खोलेगा मेटा, AI इंजीनियर्स और प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट की हो रही हायरिंग - META INDIA JOBS

मेटा भारत के शहर बेंगलुरु में एक नया ऑफिस खोलने वाला है, जिसके लिए वो कई इंजीनियर्स को हायर कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 24, 2025, 5:26 PM IST

हैदराबाद: मेटा भारत में अपने काम को बढ़ा रहा है. इसके लिए वो नए ऑफिस भी खोल रहा है और इंजीनियरिंग विभाग में नए लोगों की हायरिंग भी कर रहा है. फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक नया ऑफिस खोला है. आपको बता दें कि बेंगलुरु में मेटा से पहले गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी दुनिया कई बड़ी टेक कंपनियों ने भी अपने ऑफिस खोले हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की फील्ड में मेटा अपनी मौजूदगी को मजबूत करना चाहती है. इस कारण मेटा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोल्स के लिए इंजीनियर्स और प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट की एक नई टीम तैयार करना चाहती है. मेटा की वेबसाइट पर मौजूद जॉब लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी आजकल बेंगलुरु में एक इंजीनियर डायरेक्टर को हायर कर रही है. बेंगलुरु में मेटा के द्वारा हायर किए गए इस इंजीनियरिंग डायरेक्टर का काम टेक्निकल टीम को मजबूत करना और भारत में लंबे समय के लिए मेटा की इंजीनियरिंग टीम को मजबूत करना होगा.

मेटा को भारत में इंजीनियर्स की तलाश

मेटा की वेबसाइट पर मौजूद जॉब लिस्टिंग में लिखा है कि, "हम एक अनुभवी इंजीनियरिंग डायरेक्टर को ढूंढ रहे हैं, जो भारत में हमारी इंजीनियरिंग टीम को बना सके और उसे लीड कर सके. इंजीनियरिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी इंजीनिरिंग स्ट्रेटेज़ी तैयार करना और उसे लागू करना होगा. इसके अलावा हाई परफॉर्मिंग टीम को बनाना और उसे मैनेज करना ताकि हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स मुहैया कराना सुनिश्चित किया जा सके."

इंजीनियर डायरेक्टर को हायर करने के अलावा मेटा बेंगलुरु लोकेशन के लिए 40 अन्य रोल्स में भी भर्ती कर रहा है. इनमें एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए हार्डवेयर इंजीनियर्स, डेटा सेंटर ऑपरेशन्स और कस्टम चिप डेवलपमेंट के लिए लोगों को ढूंढा जा रहा है.

IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के कई कर्मचारियों ने लिंक्डन पर इस बात को शेयर किया है कि कंपनी की एंटरप्राइज इंजीनियरिंग टीम के साथ बेंगलुरु ऑफिस को सेटर किया जा रहा है. यह मेटा के अंदर प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और नए इंटरनल टूल्स क्रिएट करने पर फोकस करेगा.

आपको बता दें कि भारत में मेटा की एंट्री साल 2010 में ही हुई थी, हालांकि, उस वक्त इस कंपनी का नाम फेसबुक था. मेटा का दिल्ली एनसीआर में स्थित शहर गुरुग्राम, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में भी पहले से ही एक ऑफिस मौजूद है. अब कंपनी बेंगलुरु में एक नया ऑफिस खोलने की प्लानिंग कर रही है.

हालांकि, देश में उसके ज्यादातर कर्मचारी सेल्स, मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, ऑपरेशन्स, पॉलिसी, लीगल और फाइनेंस जैसे कामों में लगे हुए हैं. अब बेंगलुरु में खुलने वाले नए ऑफिस में कंपनी इंजीनियर्स को हायर करेगी, जिनका मुख्य काम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की फील्ड में मेटा को आगे बढ़ाना होगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details