नई दिल्ली: हाल ही में मेटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्मार्ट असिस्टेंट एआई को पेश किया है. इस एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं. मेटा एआई एक बहुत ही एडवांस एआई मॉडल है. यह आपको सवालों के जवाब दे सकता है. आपके लिए कंटेंट तैयार कर सकता है, AI फोटो जनरेट कर सकता है, पैरेग्राफ की समरी बना सकता है और भाषाओं का ट्रांसलेशन भी कर सकता है.
मेटा की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यह ईमेल लिखने और कंटेंट बनाने जैसे कामों में भी काम आ सकता है. यह एआई मॉडल LLaMA 3 मॉडल पर बेस्ड है, जो दुनिया के सबसे एडवांस लैंग्वेज मॉडल में से एक है. हालांकि, सवाल यह है कि मेटा AI आपके सवालों का जो जवाब देता है क्या वह पूरी तरह से ठीक होते हैं, तो जवाब है नहीं.
सटीक नहीं होते मेटा के जवाब
मेटा के मुताबिक उसके AI के जवाब सटीक या उचित नहीं होते और इनका इस्तेमाल अहम निर्णय लेने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. मेटा का कहना है कि आपके प्रॉम्प्ट के आधार पर, जेनरेट की गई इमेज मेटा के प्लेटफॉर्म के कम्युनिटी स्टैंडर्ड, दिशा-निर्देशों या सर्विस कंडीशन के विरुद्ध हो सकती हैं.
अगर आप AI से जेनरेट की गई किसी ऐसी इमेज को शेयर करते हैं जो उसके स्टैंडर्ड के विरुद्ध हैं, तो आपकी इमेज को डिलीट किया जा सकता है और आपका अकाउंट बैन या डिसेबल किया जा सकता है.