जल्द आने वाली है नई-जनरेशन Maruti Suzuki Dzire, होंगे नई Swift से भी ज्यादा फीचर्स - Maruti Suzuki India
Maruti Suzuki India, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी लोकप्रिय हैचबैक Maruti Swift को अपडेट करने वाली है. अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire की भी नई-जनरेशन को उतारने वाली है, लेकिन इसे Swift से ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं.
हैदराबाद:Maruti Suzuki Dzire भारतीय बाजार में मौजूद एक किफायती कॉम्पैक्ट सेडान है, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसकी तीसरी जनरेशन को बाजार में आए हुए करीब सात साल हो गए हैं और अब कंपनी इसे अगली-जनरेशन का अपडेट देने की तैयारी कर रही है. बता दें कि कंपनी अपनी नई-जनरेशन Maruti Suzuki Swift को अगले माह लॉन्च करने वाली है.
Maruti Suzuki Dzire
जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी नई Swift से ही प्रेरणा लेकर नई-जनरेशन Dzire को अपडेट करेगी. लेकिन इस कॉम्पैक्ट सेडान को हैचबैक के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे. इसके साथ ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे. कार में एक नया Z-सीरीज का इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो Maruti Swift में भी इस्तेमाल किया जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस कार में क्या बदलाव होने वाले हैं.
Swift से अलग होने वाली है Dzire:सूत्रों की माने तो भारत-स्पेक Maruti Swift की स्टाइलिंग ग्लोबल-स्पेक मॉडल से थोड़ी अलग होगी और Dzire को भी इससे अलग डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है. इसमें पूरी तरह से नए रियर एंड के अलावा के साथ डिजायर में नया बंपर दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें नए अलॉय व्हील्स और नए डिजाइन के हेडलैंप दिए जाने की उम्मीद है.
Maruti Suzuki Dzire
गौर करने वाली बात यह है कि Swift और Dzire की हर नई-जनरेशन के साथ, Maruti ने दोनों कारों की स्टाइल को और ज्यादा अलग करने की कोशिश की है. इसलिए, जहां दोनों मॉडल कई हिस्सों को साझा करेंगे, वहीं दोनों के लिए एक विशिष्ट पहचान दिए जाने की उम्मीद है.
Swift से ज्यादा फीचर लोडेड होगी Dzire: माना जा रहा है कि कंपनी Swift के डैशबोर्ड को ही नई Dzire में इस्तेमाल कर सकती है, जिसे हम Baleno और Fronx में भी देखते हैं. लेकिन अपने हैचबैक रिश्तेदार के अलग नई-जनरेशन Maruti Dzire में कई अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे. कुछ समय पहले इसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि इसमें सेगमेंट फर्स्ट सिंगल-पैन सनरूफ मिलेगी और 360-डिग्री कैमरा भी मिल सकता है.
Maruti Suzuki Dzire
Dzire को मिलेगा नया Z-सीरीज का पेट्रोल इंजन:इंजन की बात करें तो Swift और Dzire दोनों ही कारें एक जैसी होंगी. मौजूदा समय में दोनों ही कारों में K-सीरीज का 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जिसे हटाकर नया Z-सीरीज का 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा. यही इंजन नई-जनरेशन Swift में भी देखने को मिलेगा. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा.
Maruti Suzuki Dzire
नई-जनरेशन Dzire कब होगी लॉन्च:संभावना जताई जा रही है कि Maruti Suzuki Swift की लॉन्च के लगभग 3-6 महीने बाद नई Dzire को बाजार में उतारा जाएगा. बता दें कि Swift को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नई Dzire को इस साल के त्योहारी सीजन में उतारा जा सकता है. बाजार में यह कार Hyundai Aura और Tata Tigor को टक्कर देती है, लेकिन नए अपडेट्स के बाद इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है.