दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Mahindra XUV700 का नया धांसू Blaze Edition हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत और क्या है नया - Mahindra New Car - MAHINDRA NEW CAR

Mahindra XUV700 Launched, घरेलू SUV निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी लोकप्रिय SUV Mahindra XUV700 का नया Blaze Edition लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ बाजार में उतारा है. कंपनी ने कार को सिर्फ फ्रंट-व्हील ड्राइव ट्रेन में पेश किया है.

Mahindra XUV700 Blaze Edition
Mahindra XUV700 Blaze Edition (साभार- Instagram/@mahindra_auto)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 1:38 PM IST

हैदराबाद: Mahindra & Mahindra ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra XUV700 का नया स्पेशल Blaze एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एडिशन को 24.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है. जानकारी के अनुसार ब्लेज़ एडिशन केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव पावरट्रेन और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होगा.

Mahindra XUV700 रियर प्रोफाइल (साभार- Mahindra Automotive India)

इस एडिशन में पेट्रोल एटी, डीजल एटी और मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प दिए जाएंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2024 Mahindra XUV700 Blaze Edition केवल कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है और Mahindra ने इस एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं. Mahindra XUV700 Blaze Edition नेपोली ब्लैक हाइलाइट्स के साथ नए मैट ब्लेज़ रेड कलर में तैयार किया गया है.

Mahindra XUV700 का इंटीरियर (साभार- Mahindra Automotive India)

वहीं इसकी रूफ, एक्सटीरियर रियरव्यू मिरर, ग्रिल और अलॉय व्हील को ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है. इसके अलावा इंटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. केबिन के अंदर ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो इसके लुक को ज्यादा स्पोर्टी अपील देता है. इतना ही नहीं, Mahindra ने इसके एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल और अपहोल्स्ट्री पर रेड स्टिचिंग का इस्तेमाल किया है.

Mahindra XUV700 फ्रंट प्रोफाइल (साभार- Mahindra Automotive India)

इसके अलावा Mahindra XUV700 Blaze Edition में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कार को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन है. जहां इसका पेट्रोल इंजन 200 bhp की पावर और 380 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है, वहीं डीजल इंजन 184 bhp की पावर और 450 Nm तक का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

Mahindra XUV700 साइड प्रोफाइल (साभार- Mahindra Automotive India)

इन इंजन के साथ उपलब्ध गियरबॉक्स विकल्पों के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट हैं. SUV को मौजूदा समय में 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है बेचा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details