हैदराबाद: आजकल भारत और भारत जैसे दुनिया के कई अन्य देशों में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इसके कई कारणों में से एक मुख्य कारण आसानी से नौकरी ना मिलना भी है. भारत में कई ऐसे बेरोजगार या नई नौकरी ढूंढने वाले लोग हैं, जिन्हें नौकरी ढूंढने के लिए काफी सारे पापड़ बेलने पड़ते हैं और फिर भी नौकरी नहीं मिल पाती है. लिंक्डइन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसने लोगों की इस समस्या को काफी हद तक कम करने की कोशिश तो की लेकिन फिर भी नौकरी ढूंढने में लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है. अब लिंक्डइन ने जॉब ढूंढने वाले लोगों के लिए अपने प्लेटफॉर्म में एक एआई फीचर पेश किया है. आइए हम आपको इस नए फीचर की डिटेल्स बताते हैं.
लिंक्डइनमें आया एआई जॉब मैच फीचर
लिंक्डइन के इस एआई फीचर का नाम जॉब मैच है. इससे लिंक्डइन पर अपनी पसंद की नौकरी ढूंढने की प्रक्रिया थोड़ी आसान हो जाएगी. अभी तक लिंक्डन में अपनी फिल्ड की नौकरी ढूंढने के लिए लोगों को मैनुअल तरीके से कीवर्ड्स डालने पड़ते थे, ताकि उन्हें उनकी फील्ड की नौकरी के ऑफर्स दिख सके. अब ऐसा नहीं होगा. नए एआई फीचर जॉब मैच की मदद से लिंक्डइन अपने आप लोगों के प्रोफेशनल एक्सपीरियंस को चेक करेगा और उसकी तुलना जॉब क्वालिफिकेशन्स के साथ करेगा.
पहले लोग अगर सटीक कीवर्ड्स नहीं डाल पाते थे, तो उन्हें उनकी फील्ड की जॉब ऑफर दिखती ही नहीं थी, लेकिन अब लिंक्डइन का नया एआई फीचर, अपने आप आपकी प्रोफाइल चेक करेगा, प्रोफेशनल एक्सपीरियंस देखेगा और उसके अनुसार उसी फील्ड में आए नए जॉब्स के ऑफर आपको दिखाएगा. इस फीचर की मदद से लोगों के लिए अपनी फील्ड की जॉब ढूंढना काफी आसान और ऑटोमैटिक हो जाएगा.
जॉब मैच फीचर कैसे काम करेगा?