दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

केरल के व्यक्ति ने जीती Skoda की नई SUV की नामकरण प्रतियोगिता, गिफ्ट मिलेगी कार, जानें नाम - New SUV Naming Contest of Skoda - NEW SUV NAMING CONTEST OF SKODA

Skoda India ने अपनी नई एसयूवी के लिए नामकरण प्रतियोगिता रखी थी, जिसे फरवरी 2024 में शुरू किया गया था. कंपनी ने अब इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा कर दी है. इस प्रतियोगिता को केरल में कासरगोड के एक व्यक्ति ने जीता है. इस नई एसयूवी का नाम Skoda Kylaq रखा जाएगा.

Skoda new SUV
स्कोडा एसयूवी की नामकरण प्रतियोगिता जीतने वाला व्यक्ति (फोटो - Skoda India/Etv Bharat)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Aug 23, 2024, 7:48 PM IST

कासरगोड: जर्मन कार निर्माता कंपनी Skoda Auto भारतीय बाजार में अपने 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत कई नए कार मॉडल लॉन्च कर रहा है. इसी क्रम में कंपनी साल 2025 में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है. इसके लिए Skoda India ने अपनी नई एसयूवी के लिए एक प्रतियोगिता रखी थी, जिसमें उसने लोगों से अपनी नई एसयूवी के लिए नाम के विकल्प मांगे थे. अब कंपनी ने घोषणा की है कि उसने केरल के एक व्यक्ति द्वारा दिए गए नाम का चुनाव किया है.

जानकारी के अनुसार केरल का यह व्यक्ति कासरगोड जिले का रहने वाला है. कासरगोड के रहने वाले मुहम्मद ज़ियाद ने Skoda की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 'Kylaq' नाम सुझाकर इस प्रतियोगिता को जीत लिया है. पुरस्कार के तौर पर कंपनी जियाद को इस कार की पहली युनिट उपहार के तौर पर देगी, जिसके बाद वह अपने द्वारा चुने गए नाम वाली कार के मालिक बन जाएंगे.

ज़ियाद ने बताया कि कंपनी ने फरवरी 2024 में अपनी एसयूवी के नाम के लिए प्रतियोगिता शुरू की थी. उन्होंने उसी महीने 'Kylaq' नाम का सुझाव दिया था, जो क्रिस्टल के लिए संस्कृत शब्द से लिया गया है. एसयूवी के साल 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 'K' अक्षर से शुरू होने वाला और 'Q' अक्षर पर समाप्त होने वाला नाम सुझाना था.

आए 2,00,000 से ज्यादा सुझाव: स्कोडा ने नामकरण प्रतियोगिता के लिए एक समर्पित वेबसाइट 'नेम योर स्कोडा' भी बनाई थी. जानकारी के अनुसार 'Kylaq' उन पांच नामों में से एक है, जिन्हें अंत में चुना गया था. ज़ियाद के सुझाव को 2,00,000 से अधिक प्रविष्टियों में से चुना गया. एसयूवी की पहली यूनिट देने के अलावा Skoda 10 प्रतिभागियों को प्राग स्थित अपने प्लांट का दौरा करने का अवसर भी दे रही है.

कैलाश पर्वत से प्रेरित है नाम: Skoda India ने बताया कि 'Kylaq' नाम कैलाश पर्वत से प्रेरित है. मौजूदा समय में भारत में सभी Skoda एसयूवी के नाम 'K' से शुरू होते हैं और 'Q' पर खत्म होते हैं. हालांकि यह एसयूवी घरेलू बाजार के लिए भारत में ही बनाई जाएगी, लेकिन इसे उन चुनिंदा देशों में निर्यात भी किया जाएगा, जहां कंपनी अपनी कारों को निर्यात करती है.

Skoda Kylaq के स्पेसिफिकेशन: जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को MQB-A0-IN प्लैटफ़ॉर्म पर बनाया जाएगा, जो Kushaq और Slavia का आधार है. नई Skoda Kylaq के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन माना जाता है कि इसमें कंपनी अपनी चिरपरिचित 1.0-लीटर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दे सकती है, जिसे छह-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. यह इंजन 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क देता है.

स्कोडा कुशाक एसयूवी (फोटो - Skoda India)

Skoda Kylaq का डिजाइन: Skoda India द्वारा कुछ समय पहले ही नई Skoda Kylaq का एक टीजर जारी किया गया था, जिससे इसे कुछ डिजाइन एलिमेंट्स का पता चलता है. जानकारी के अनुसार इस कार में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, एलईडी डीआरएल, नई ग्रिल, स्कोडा लोगो के साथ स्कल्प्टेड बोनट, इनवर्टेड एल-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स, नए अलॉय व्हील और रूफ-रेल जैसे कई अन्य फीचर्स दिए जाएंगे. फिलहाल इसके इंटीरियर और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details