पटना: बिहार के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. पटना सहित राज्य के अधिकतर शहरों में लोग गर्मी से परेशान हैं. गर्मी से राहत के लिए लोगों ने एसी का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. लेकिन, क्या आपको पता है कि एसी को ठंड के मौसम में लंबे समय तक बंद करने के बाद जब आप दोबारा स्टार्ट करते हैं तो सबसे पहले आपको सर्विस करवाने की जरूरत होती है.
कंपनी के टेक्निशयन से कराएं सर्विसिंगः सबसे पहले आपको बता रहे हैं कि क्यों जरूरी होती है ऐसी की सर्विस. प्रतिदिन 4 से 5 घंटे आपका ऐसी चलता है तो हर 6 महीने में सर्विस करना जरूरी है. इससे ज्यादा घंटे तक आपकी ऐसी चलती है तो हर 3 महीने में सर्विस कराने की जरूरत है. कंस्ट्रक्शन साइट पर लगा हो सड़क किनारे लगा हो तो हर 3 महीने पर करना चाहिए. अब हम आपको बता रहे हैं की ऐसी की सर्विस कहां से कराए. अगर आप नया एसी खरीदते हैं तो हर कंपनी से एक टाइम पीरियड के हिसाब फ्री सर्विस दी जाती है. जब फ्री सर्विस खत्म हो जाए तो कोशिश यही करें कि जिस कंपनी से आप एसी ली है उसी कंपनी के टेक्नीशियन से सर्विस कराएं.
साइबर फ्रॉड के हो सकते हैं शिकारः बहुत सारे लोग बाहर से टेक्नीशियन को बुलाकर सर्विसिंग करवाते हैं. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी टेक्नीशियन उपलब्ध होते हैं. इंटरनेट से नंबर निकालकर अगर आप एसी का सर्विस कराते हैं तो आप साइबर फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं. कई बार फ्रॉड घर में अकेली महिला या बुजुर्ग देखकर उनके घर के बारे में पूरा पता कर लेते हैं और फिर उनके घर के समान को भी उड़ा ले जाते हैं. इसलिए कोशिश यही करें कि दुकान से जाकर या कंपनी के सर्विस केंद्र से टेक्नीशियन को बुलाकर के सर्विस कराए.
प्रोफेशनल मैकेनिक से कराएं सर्विसिंग: एसी मैकेनिक संजीव कुमार ने बताया कि बाहर से अगर जो लोग एसी का सर्विस करवा रहे हैं तो उनको कोई बातों को ध्यान रखने की जरूरत है मैकेनिक प्रोफेशनल हो मैकेनिक कोर्स किया हो. एसी सर्विस करने से पहले उस पर ध्यान देने की जरूरत है कि वह पार्ट्स को जानबूझकर नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा क्योंकि कई मैकेनिक ऐसे काम करते हैं कि जानबूझकर के पार्ट्स को खराब कर देते हैं जिससे कि उनकी आमदनी बढ़ जाती है. सर्विस करवाने के समय एक दो बार गैस लीकेज को भी चेक कर लेना चाहिए और सभी पार्ट्स को ऑयलिंग करने को कहें.