दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Jio vs Airtel vs VI vs BSNL: सिम एक्टिव रखने के लिए कौनसी कंपनी देती है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान? - RECHARGE PLAN

अगर आप अपनी सिम एक्टिव रखने के लिए सस्ता प्लान ढूंढ रहे हैं तो आइए हम आपको हर कंपनियों के सस्ते रिचार्ज प्लान्स बताते हैं.

Recharge Plans To Keep Your SIM Active
सिम एक्टिव रखने के लिए सबसे कम कीमत वाले प्लान्स (फोटो - ETV Bharat)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 24, 2025, 7:01 PM IST

हैदराबाद: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में हो रहे लगातार बदलावों की वजह से लोगों के लिए सिम को एक्टिव रखना काफी महंगा हो गया है. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (वीआई) और बीएसएनएल (भारतीय संचार निगम लिमिडेट) ने पिछले कुछ महीनों में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में काफी फेरबदल किए हैं.

आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि 2025 में इन कंपनियों के द्वारा सिम को एक्टिव रखने के लिए कम से कम कितने रुपये का रिचार्ज कराना जरूरी है. हम आपको इन सभी कंपनियों के ऐसे प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको वैलिडिटी के साथ-साथ कॉलिंग, एसएमएस और डेटा के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

रिलायंस जियो का सबसे कम रेट वाला प्लान

जियो यूज़र्स को अपनी सिम एक्टिव रखने के लिए कम से कम 189 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. इस प्लान में उन्हें 28 दिनों की वैधता मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 300 SMS और कुल मिलाकर 2GB डेटा मिलेगा. इन सभी बेनिफिट्स के अलावा यूज़र्स को JioTV, Jio Cinema और JioCloud के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

एयरटेल का सबसे कम रेट वाला प्लान

अगर आप एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते हैं और आपको अपनी सिम एक्टिव रखने के लिए एक सस्ता प्लान चाहिए, जिसमें कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स भी मिल जाए तो आपको कम से कम 199 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. एयरटेल के इस 199 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी. इसके अलावा इस प्लान में हर रोज 100 SMS और कुल मिलाकर 2GB डेटा भी मिलता है. एयरटेल का यह प्लान जियो के 189 रुपये वाले प्लान जैसा ही है, लेकिन इसमें यूज़र्स को रोज 100 SMS की सुविधा मिल जाती है, जबकि जियो में कुल मिलाकर 300 SMS ही मिलते हैं.

वोडाफोन आइडिया का सबसे कम रेट वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया में अलग-अलग लोकेशन के लिए अलग-अलग प्लान्स है. इसमें सबसे कम रिचार्ज प्लान 99 रुपये का है, जिसमें 15 दिनों की वैधता के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.

बीएसएनएल का सबसे कम रेट वाला प्लान

सिम को कम से कम कीमत वाले प्लान के साथ एक्टिव रखने के मामले में बीएसएनएल का प्लान सबसे सस्ता है. बीएसएनएल 59 रुपये का एक प्लान ऑफर करता है, जिसमें यूज़र्स को 7 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डेटा मिलता है. अगर आपको थोड़ी लंबी वैधता वाला कोई प्लान चाहिए तो आपको 99 रुपये वाला प्लान खरीदना होगा, जिसमें 17 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, लेकिन इस प्लान के साथ कोई डेटा या एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.

टेलीकॉम कंपनी का नामप्लान की कीमतवैधता (दिनों में)वॉयस कॉल्सSMSडेटाअतिरिक्त बेनिफिट्स
रिलायंस जियो ₹189 28 अनलिमिटेड 300 2GB JioTV, Jio Cinema, JioCloud
एयरटेल ₹199 28 अनलिमिटेड 100 प्रतिदिन 2GB -
वोडाफोन आइडिया ₹99 15 ₹99 टॉकटाइम - 200MB -
बीएसएनएल ₹59 7 अनलिमिटेड - 1GB -
बीएसएनएल ₹99 17 अनलिमिटेड - - -

ऊपर बताए गए इन सभी प्लान्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि कौनसी कंपनी सबसे कम कीमत में सिम एक्टिव रखने का ऑफर देती है और किस कंपनी के सस्ते प्लान्स से यूज़र्स को सबसे ज्यादा फायदा होता है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details