दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

iQOO Neo 10R का इंडिया लॉन्च कंफर्म, पढ़ें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स - IQOO NEO 10R INDIA LAUNCH

आइकू भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने वाली है, जिसके बारे में कंपनी के सीईओ ने एक पोस्ट भी किया है.

iqoo neo 10
iqoo neo 10 (फोटो - IQOO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2025, 4:17 PM IST

हैदराबाद: वीवो की सब-ब्रांड कंपनी आइकू भारत में अपना एक नया फोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम iQOO Neo 10R होगा. आइकू इंडिया के सीईओ ने इस फोन के इंडिया लॉन्च को कंफर्म कर दिया है. आइए हम आपको आइकू के इस अपकमिंग फोन की कुछ खास डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

iQOO का नया फोन

आइकू के सीईओ निपुन मार्या ने आज दोपहर अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, "क्या आप 2025 के पहले रिमार्केबल आइकू फोन के लिए तैयार हैं? फिर रे पढ़ें - यह इस ट्वीट के लिए सही हो सकता है." सीईओ के इस मिस्टिरियस पोस्ट को इंग्लिश लैंग्वेज़ में लिखा गया है और पूरे सेंटस में लिखे सभी R अक्षर को बोल्ड करके हाइलाइट किया गया है.

लिहाजा, अगर हम आइकू के सीईओ के इस लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट का कोई अर्थ निकालें तो ऐसा लगता है कि कंपनी जल्द ही भारत में iQOO Neo 10R को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, आइकू अपने इस फोन को आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है. पब्लिकेशन की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, iQOO Neo 10R में 6400mAh की एक बड़ी बैटरी दी जा सकती है.

संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इसके अलावा इस फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 144Hz होगा. इस फोन का हाई रेजॉल्यूशन डिस्प्ले, यूज़र्स को शानदार 4K वीडियो देखने का अनुभव देता है. इसके अलावा फोन में 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिल सकती है. फिलहाल, इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में नए अपने अपकमिंग फोन की डिटेल्स को पोस्ट या लीक के माध्यम से शेयर कर सकती है और कुछ हफ्ते में अपने नए फोन को लॉन्च कर भी कर सकती है.

iQOO Neo 10R को कंपनी, 30,000 रुपये की प्राइज रेंज में लॉन्च कर सकती है. iQOO Neo लाइनअप का पहला फोन 2022 में लॉन्च किया था, और तब से लेकर अब तक, कंपनी अपने इस लाइनअप में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस वाले फोन्स को लॉन्च करती आई है. इस फोन के जरिए कंपनी का मकसद यूज़र्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर करना होता है.

ये भी पढ़ें;

ABOUT THE AUTHOR

...view details