हैदराबाद: एप्पल अपना एक नया और बजट-फ्रेंडली आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस फोन का नाम iPhone SE 4 हो सकता है. एप्पल ने अपनी एसई लाइनअप में पिछला आईफोन 2022 में लॉन्च किया था, जिसका नाम iPhone SE 3 था. अब बारी iPhone SE 4 की है, जिसे अगले हफ्ते ही लॉन्च किया जा सकता है.
बता दें कि पिछले कई रिपोर्ट्स और इस आईफोन लाइनअप को लॉन्च करने की टाइमलाइन को देखकर ऐसा लग रहा था कि कंपनी इसे मार्च या अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, अब ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने इस सस्ते आईफोन को अगले हफ्ते ही लॉन्च कर सकता है, लेकिन इसकी सेल बाद में शुरू होगी. ऐसा संभव है कि एप्पल अपने इस फोन को लॉन्च करने के लिए किसी लॉन्च इवेंट का आयोजन न करें, जैसा कि वो आमतौर पर अपने आईफोन्स को लॉन्च करने के लिए करती है, लेकिन इस बार कंपनी चुपचाप अपने इस फोन को लॉन्च कर सकती है.
डिजाइन में होगा बदलाव
आईफोन के इस लाइनअप में अभी तक लॉन्च हुए फोन्स का डिजाइन पुराने जमाने के पैटर्न जैसा था, लेकिन इस बार एप्पल iPhone SE 4 को नए डिजाइन के साथ लॉन्च कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE 4 का डिजाइन iPhone 14 जैसा होगा और यह फोन एप्पल के एआई-पॉवर्ड सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च हो सकता है. एप्पल के सबसे बड़े मार्केट जैसे- भारत और चीन में सस्ते फोन की लगातार बढ़ती जा रही मांग को देखते हुए एप्पल अपने इस अपकमिंग आईफोन के साथ यूज़र्स को कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देकर आकर्षित कर सकता है.