दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया Smart TV, बजट रेंज में मिलेंगे कई फीचर्स - INFINIX 40Y1V QLED TV

इनफिनिक्स ने भारत में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से भी कम है.

Infinix 40Y1V QLED TV
इस टीवी में 5 साउंड मोड्स दिए गए हैं (फोटो - Infinix)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 22, 2025, 5:49 PM IST

हैदराबाद: इनफिनिक्स ने एक नया टीवी लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix 40Y1V QLED TV है. यह टीवी 40 इंच की फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. यह टीवी एक अनजान क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है. टीवी में ग्राफिक्स के लिए Mali-G31 GPU का इस्तेमाल किया गया है. इस टीवी में 16W आउटपुट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Dolby Audio सपोर्ट के साथ आते हैं. आइए हम आपको इनफिनिक्स के इस नए स्मार्ट टीवी के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इनफिनिक्स के इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच की फुल एचडी प्लस QLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1,080x1,920 पिक्सल है. इस टीवी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसकी स्क्रीन बेजल-लेस डिजाइन के साथ आती है, जिसके कारण व्यूइंग एरिया काफी बड़ा हो जाता है.

इस टीवी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है. इस स्मार्ट टीवी में 16W के डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Audio सपोर्ट के साथ आते हैं. इस टीवी में पांच साउंड मोड्स दिए गए है, जिनमें - Standard, Soccer, Movie, Music, और User शामिल है. यूज़र अपने कंटेंट की जरूरत के हिसाब से साउंड मोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.Infinix 40Y1V स्मार्ट टीवी में 4GB स्टोरेज दी गई है. टीवी में यूट्यूब, Disney+ Hotstar, Prime Video, Jio Cinema, SonyLiv, और Zee5 जैसे कई पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स का मजा ले सकते हैं. यूज़र्स अपने लैपटॉप, मोबाइल या कंप्यूटर में चलने वाले कंटेंट को कास्ट फीचर का इस्तेमाल करके टीवी में देख सकते हैं.

कनेक्टिविटी और कीमत

इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो एचडीएमआई पोर्ट्स दिए गए हैं, जो ऑडियो रिटर्न चैनल (ARC) सपोर्ट के साथ आता है. इसमें दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं. इस टीवी में एक LAN पोर्ट और इनबिल्ट Wi-Fi सपोर्ट दिया गया है. टीवी में 3.5mm ऑडियो जैक समेत और भी कई खास फीचर्स दिए गए हैं. Infinix 40Y1V QLED TV की कीमत 13,999 रुपये है. यह एक लॉन्च प्राइस है. इस टीवी की सेल 1 मार्च की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यूज़र्स ऑथोराइज़्ड डीलर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से इस टीवी को खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
स्मार्ट टीवी का नाम Infinix 40Y1V QLED TV
डिस्प्ले 40 इंच फुल-एचडी+ QLED पैनल, 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर क्वाड-कोर प्रोसेसर
GPU Mali-G31
ऑडियो डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 16W आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट
स्टोरेज 4GB
स्ट्रीमिंग ऐप्स प्रीलोडेड स्ट्रीमिंग ऐप्स: YouTube, Disney+ Hotstar, Prime Video, Jio Cinema, SonyLiv, Zee5
कनेक्टिविटी 2 HDMI पोर्ट्स (ARC सपोर्ट), 2 USB पोर्ट्स, LAN (RJ45) पोर्ट, इनबिल्ट वाई-फाई सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, RF पोर्ट, AV IN पोर्ट
ब्राइटनेस 300 निट्स
कीमत ₹13,999 (शुरुआती कीमत)
बिक्री की तारीख 1 मार्च, दोपहर 12 बजे IST से शुरू
खास विशेषताएं स्क्रीन मिररिंग क्षमता, वॉल माउंट शामिल

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details