दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

कमजोर है इंग्लिश तो इस Google AI फीचर से करें दोस्ती, फर्राटेदार बोलने लगेंगे अंग्रेजी - Google AI tool - GOOGLE AI TOOL

Google AI tool Speaking Practice feature : आपकी इंग्लिश कमजोर है और आप इस बात से परेशान हैं तो फिर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस Google AI टूल स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर की मदद लेनी है. Google के इस फीचर से आप इंग्लिश को बेहतर कर सकते हैं. यहां जानिए अपनी अंग्रेजी को Google AI टूल से कैसे सुधारें?

Speaking Practice feature
Speaking Practice feature

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:30 PM IST

हैदराबाद: आज के समय में अपनी लैंग्वेज के साथ इंग्लिश भी उतनी ही जरूरी है. ऐसे में यदि आप अपनी इंग्लिश को स्ट्रांग करना चाहते हैं तो फिर कोई क्लास करने की जरूरत नहीं है. जी हां! गूगल ने नया फीचर लॉन्च कर दिया है, जिस पर आप प्रैक्टिस कर फ्लूएंट अंग्रेजी बोल सकते हैं. Google ने AI स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर को यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. यहां जानें गूगल के फीचर से कैसे अपनी इंग्लिश को मजबूत करें.

Speaking Practice feature
Speaking Practice feature

ऐसे कर सकते हैं Google AI से इंग्लिश मजबूत
Google ने यूजर्स को अंग्रेजी में फ्लूएंट बनने में मदद करने के लिए AI से चलने वाला AI स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर लॉन्च किया है और यह बड़े काम का फीचर है. यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ मदद लेकर अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं. गूगल का स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर एआई लैंग्वेज मॉडल का यूज करके रियल परिस्थिति में ले जाता है, जहां आप खुलकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. यूजर्स अपने प्रश्न को AI से टाइप या बोलकर भी पूछ सकते हैं.

Speaking Practice feature

फीचर का मजा ले सकते हैं भारत समेत यह 6 देश
बता दें कि Google का स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर Google के सर्च लैब्स प्रोग्राम का एक हिस्सा है और वर्तमान में यह दुनियाभर के कुल 6 देशों में उपलब्ध है. इन देशों में भारत के साथ अर्जेंटीना, वेनेजुएला, मैक्सिको, इंडोनेशिया के साथ कोलंबिया शामिल है.

Speaking Practice feature

कन्वर्सेशन एआई Google की स्पीकिंग प्रैक्टिस पर काम कर सकते हैं. इसकी मदद से अंग्रेजी भाषा सीखने वाले इंग्लिश बोलने की इसपर प्रैक्टिस कर सकते हैं और एआई से सही ग्रामर भी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल के इस नए मेथड से टू वे कम्युनिकेशन मजबूत होगा.

Speaking Practice feature
यह भी पढ़ें:जानें क्यों लॉक हो रही Apple यूजर्स की ID, करना होगा ये काम
Last Updated : Apr 28, 2024, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details