हैदराबाद: Hyundai Motors India लंबे समय से Hyundai Creta के EV वर्जन पर काम कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Hyundai Creta EV को इस साल के अंत में यह अगले साल की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है. इसकी तैयारी को लेकर कंपनी Creta EV को लगातार टेस्ट कर रही है. हाल में एक बार फिर इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
HT Auto की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कोरिया में कंपनी के होम बेस से लीक हुए टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आईं थी, जिसके बाद अब इसके एक टेस्टिंग मॉडल को भारतीय सड़कों पर देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं. इन तस्वीरोंं में इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर के साथ-साथ एक्सटीरियर को भी देखा जा सकता है. हालांकि इशके एक्सटीरियर को पूरी तरह से देखा नहीं जा सका, क्योंकि इसे पूरी तरह से कैमोफ्रार्ज किया गया था.
लेकिन इसके बाद भी इसमें लगाए गए विशिष्ट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) को देखा जा सकता है. इसके अलावा इसमें मौजूदा Hyundai Creta ICE में मिलने वाली रूफ रेल्स को भी देखा जा सकता है. हालांकि इसमें लगाए गए अलॉय व्हील्स का डिजाइन काफी अलग है. इसका डिजाइन एक पवन चक्की की तरह रखा गया है, जो Hyundai के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर एक सिग्नेचर फीचर है.