नई दिल्ली:देश के कुछ राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्य अभी भी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. हालांकि, आने वाले कुछ दिनों में यहां भी बारिश होगी और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलेगा. फिलहाल मौसम विभाग (IMD) ने भारत के उत्तरी हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावनाएं जताई है. वहीं, पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्य और दक्षिण भारत में अच्छी बारिश के आसार हैं.
जिन इलाकों में गर्मी पड़ रही है, वहां ज्यादातर लोग ठंडी हवा के लिए कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन जिन इलाकों में बरसात हो रही है. वहां, कूलर ने अपना इफेक्ट खो रहे हैं. दरअसल, बारिश के मौसम में कूलर चलाने पर हवा ठंडी नहीं आती है और कमरे उमस से भर जाती हैं. इसके चलते गर्मी जीना मुहाल कर देती है.
ऐसे में अगर आपके इलाके में भी बारिश हो रही है और आपका कूलर भी ठंडी हवा नहीं दे पा रहा है तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपका कूलर बारिश के मौसम में भी आपको ठंडी हवा देगा.
बारिश के मौसम में कूलर का पंप बंद कर दें
अगर आपको बारिश के मौसम में कूलर की ठंडी हवा चाहिए तो इसके लिए सिर्फ उसका पंप बंद करना होगा. दरअसल, बारिश होने के साथ हवा में नमी यानी मॉइस्चर आ जाता है. ऐसे में नम हवा जब कूलर के पंप के जरिए आती है तो वह और ज्यादा मॉइस्ट हो जाती है. इससे कमरे में भी नमी हो जाती है और उसमें उमस भर जाती है. इसके चलते आपको हवा नहीं लगती. हालांकि, आप इस समस्या को केवल कूलर का पंप बंद करके दूर कर सकते हैं और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं.