दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

बारिश के मौसम में कूलर में भूलकर भी न डालें पानी, उल्टा पड़ जाएगा खेल, छूट जाएंगे पसीने - How To Use cooler during Rain

How To Use cooler: बारिश के मौसम में उमस काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में कूलर को ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए नहीं तो यह गर्मी से बचाने के बजाए आपके पसीने छुड़ा देगा.

How To Use cooler
बारिश के मौसम में कूलर में भूलकर भी न डालें पानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली:भारत में मानसून दस्तक दे चुका है और कई राज्यों में जमकर बरसात हो रही है. कुछ जगह तो ऐसी है, जहां बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल गई है. हालांकि, कुछ लोग बारिश के मौसम में भी कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बरसात में कूलर का इस्तेमाल करने से गर्मी उल्टी बढ़ जाती है.

दरअसल, बारिश के मौसम में उमस काफी ज्यादा होती है. ऐसे में कूलर का इस्तेमाल करने से नमी और बढ़ जाती है और गर्मी महसूस होने लगती है. इसके अलावा बारिश के मौसम में कपड़े धोने के बाद आसानी से नहीं सूखते हैं. साथ ही कई अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कई बार यह दांव भी उल्टा पड़ जाता है.

बारिश में उमस बढ़ाता है कूलर
बारिश के मौसम में उमस बढ़ने की एक वजह कूलर है. अगर इस मौसम में कोई ठंडक के लिए कूलर का इस्तेमाल करता है, तो इससे नमी और बढ़ जाती है. दरअसल, कूलर में पानी का इस्तेमाल करने से हवा में ज्यादा नमी हो जाती है, जिसके चलते घर में उमस होने लगती है.

बारिश के मौसम में कूलर में न डालें पानी
अगर आप बारिश के मौसम में पानी के साथ कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि पानी के साथ आप जितना ज्यादा कूलर यूज करेंगे, उससे उतनी ज्यादा चिपचिपाहट बढ़ेगी.

बारिश में कूलर कैसे करें यूज
अगर आपको बारिश के सीजन में बढ़िया कूलिंग चाहिए तो कूलर को सही ढंग से यूज करना होगा. इसके लिए जरूरी है कि आप कूलर में पंप ना चलाएं. साथ ही कोशिश करें कि कूलर चलाते समय पानी का इस्तेमाल ना करें.इसके अलावा बेहतर हवा पाने के लिए कूलर का कम से कम एक तरफ का पैड निकाल दें. इससे उमस दूर होगी और नेचुरल हवा अंदर आएगी.

पंप का इस्तेमाल न करें
आप चाहें तो एग्जॉस्ट फैन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बेहतर वेंटिलेशन होता है. इसका यही तरीका है कि आप कूलर में पंप का इस्तेमाल ना करें. बारिश के मौसम में कूलर का पंप नहीं चलाने चाहिए इससे हवा में नमी बढ़ती है. अगर आप बिना पंप के कूलर यूज करते हैं, तो कमरे की उमस भी कम हो जाएगी और आपको चिपचिपाहट से भी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें- कूलर की वजह से कमरे में हो रही है उमस या चिपचिपाहट, इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, दूर होगी दिक्कत

ABOUT THE AUTHOR

...view details