नई दिल्ली:भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और कई राज्यों में इस वक्त पारा 50 के करीब पहुंच गया है. देश के उत्तरी और मध्य हिस्से में भीषण गर्मी से लोग त्रस्त हैं और यहां लू की स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं गर्मी के कारण लोगों को नहाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, गर्मी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी धूप से गर्म हो जाती. इसके चलते टंकी का पानी खोलने लगता है. यह पानी इतना गर्म हो जाता है कि इससे नहाना तो छोड़िए कई बार हाथ धोना भी मुश्किल हो जाता है.
गर्मी में तेज धूप की वजह से टंकी का पानी सुबह 9 बजे से ही गर्म हो जाता है. ऐसे में सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने वालों को दिक्कत होने लगती है. ऐसे में अगर आप इसी समस्या से जूझ रहें हैं तो आज हम आपको ऐसे 4 तरीके बताएंगे जिनसे आप अपनी टंकी का पानी ठंडा रख सकते हैं.
थर्मोकोल से टंकी कवर करें
टंकी के पानी को गर्म होने से रोकने के लिए आप थर्मोकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको के टंकी को चारों ओर से थर्मोकोल को कवर करना होगा. थर्मोकोल एक अच्छा इंसुलेटर है, जो बाहरी तापमान को टंकी के अंदर तक पहुंचने से रोकता है और उसमें मौजूद पानी गर्म नहीं हो पाता. बता दें कि थर्मोकोल की परतें गर्मी को अब्सॉर्ब नहीं करतीं, जिससे पानी का तापमान लंबे समय तक कंट्रोल रहता है.