दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

पुलिस फोर्स के लिए तीसरी आंख बना AI Crime GPT, ऐसे कर रहा मदद - AI GPT Tool For police - AI GPT TOOL FOR POLICE

How AI Crime GPT Tool Help Police : अपराधियों की राह अब आसान नहीं है. अपराधियों का पता लगाने में पुलिस फोर्स की मदद AI Crime GPT Tool कर रहा है. यहां जानिए Crime GPT कैसे करता है काम.

AI GPT Tool
AI GPT Tool

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 3:33 PM IST

हैदराबाद: अपराधियों के लिए अपराध के रास्ते अब आसान नहीं रह गए हैं. अलर्ट मोड पर पुलिस के साथक्राइम जीपीटी एआई भी है. पुलिस अब अपराध का पता लगाने में क्राइम जीपीटी एआई की मदद ले रही है. ऐसे में एआई से चलने वाले प्लेटफॉर्म की मदद पुलिस कैसे ले रही है और यह कैसे काम कर रहा है? यहां जानें सबकुछ.

AI GPT Tool

एआई विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा साल 2015 में Staqu टेक्नोलॉजी संग डेवलप Trinetra 1.0 एआई टूल क्राइम जीपीटी शानदार तरीके से काम कर रहा है. इस एप ने अपराध की राह पर निकल पड़े लोगों की नाक में दम कर रखा है. कंपनी ने साल 2018 में Trinetra 2.0 बनाया था.

ऐसे काम करता है Crime GPT
Crime GPTआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पावर का इस्तेमाल करके काम करता है. इससे कम समय में अपराधियों की शिनाख्त आसानी से हो जाती है, जिससे धरपकड़ में भी पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है. जानकारी के अनुसार क्राइम जीपीटी को नेचुरल भाषा के प्रश्नों को समझने और अन स्ट्रक्चर डेटा एफआईआर और पूछताछ रिकॉर्ड से जुड़ी बड़ी जानकारी को प्रदान करने की अनुमति देता है. AI Crime GPTक्रिमिनल डाटाबेस जारी करता है.

पुलिस को मिलती है ये सुविधा
पुलिस फोर्स किसी भी अपराध से संबंधित बड़ी या छोटी जानकारी को Crime GPT की माध्यम से इनपुट और एक्सेस कर सकते हैं. इसके माध्यम से न केवल क्राइम की हिस्ट्री बल्कि फोटोज, जेल, एफआईआर डिटेल्स, पूछताछ रिपोर्ट, ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल है. Trinetra 2.0 फोटो लिंकिंग और फेस पहचान तकनीक के माध्यम से भी गायब हुए लोगों को सर्च करता है.

यह भी पढ़ें:50MP रियर कैमरे संग लॉन्च हुआ Vivo Y200i, कीमत, फीचर्स यहां जानिए सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details