हैदराबाद: Honor X9c को जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन के टीज़र रिलीज़ करना शुरू कर दिया है. ग्लोबल मार्केट में यह फोन नवंबर 2024 में लॉन्च हुआ था. इंडिया लॉन्च के टीज़र में दिख रहा, फोन का डिज़ाइन, ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस फोन के इंडियन वेरिएंट में उन्हीं स्पेसिफिकेशन्स को शामिल करेगी, जो कि ग्लोबल वेरिएंट में दिए गए थे. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
फरवरी 2024 में कंपनी ने भारत में Honor X9b को लॉन्च किया था. अब कंपनी Honor X9c को अपने उसी पुराने फोन के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करने वाली है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पिछले साल की तरह कंपनी इस साल भी फरवरी में ही Honor X9c को लॉन्च कर सकती है.
Honor X9c का टीज़र रिलीज़
ऑनर ने अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर किए गए पोस्ट के जरिए अपने इस अपकमिंग फोन का टीज़र रिलीज़ किया था. कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Honor X9c की बिक्री अमेज़न के जरिए होगी. इस फोन के लाइव माइक्रोसाइट के जरिए पता चला है कि फोन में एक बड़ी बैटरी होगी. इसके अलावा फोन का बैक कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रोनिक इमेस स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ आएगा. हमने कंपनी द्वारा रिलीज़ किए गए टीज़र को अपने इस आर्टिकल में अटैच किया, जिसमें आप इस फोन के डिजाइन को देख सकते हैं.