Hero MotoCorp ने अप्रैल में बेच डाले 5.33 लाख से ज्यादा वाहन, हुई 34.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी - Hero MotoCorp India - HERO MOTOCORP INDIA
Hero MotoCorp ने अप्रैल 2024 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने बीते माह 5.33 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है. इस बिक्री के साथ कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर 34.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है.
हैदराबाद: घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अप्रैल 2024 में हुई अपनी बिक्री की घोषणा की है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी बीते माह 5,33,585 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. इस बिक्री कंपनी के लिए नए वित्त वर्ष की शुरुआत बहुत बेहतर हुई है. साल-दर-साल बिक्री से तुलना करें तो इस अप्रैल कंपनी ने बिक्री में 34.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
Hero Super Splendor (साभार- Hero MotoCorp)
बीते साल अप्रैल माह में Hero ने 3.96 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2024 में 4,90,415 यूनिट्स की बिक्री की थी, उसके आधार पर अप्रैल में 9 प्रतिशत की क्रमिक वृद्धि दर्ज की है. घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता की मोटरसाइकिल बिक्री अप्रैल 2024 में 4,96,542 यूनिट्स रही.
Hero Xoom (साभार- Hero MotoCorp)
वहीं अप्रैल 2023 में मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,68,830 यूनिट्स की थी. वहीं अप्रैल'24 में स्कूटरों की बिक्री 37,043 यूनिट्स की गई, जबकि अप्रैल'23 में 27,277 यूनिट रही थी. अप्रैल 2024 और अप्रैल 2023 के लिए कुल घरेलू बिक्री 5,13,296 यूनिट्स और 3,86,184 यूनिट्स थी.
Hero Xpulse (साभार- Hero MotoCorp)
वहीं निर्यात पर नजर डालें तो जहां अप्रैल 2023 में 9,923 यूनिट्स का निर्यात हुआ था, वहीं अप्रैल 2024 में 20,289 यूनिट्स का निर्यात दर्ज किया गया. बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने लगातार अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है. Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल Hero Mavrick 440 की डिलीवरी शुरू की है.
Hero Splendor+ (साभार- Hero MotoCorp)
Hero Mavrick 440 को कंपनी तीन वेरिएंट्स - बेस, मिड और टॉप में पेश कर रही है. इस वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1.99 लाख रुपये, 2.14 लाख रुपये और 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गईं हैं. Mavrick से पहले Hero ने Xtreme 125R लॉन्च की थी. यह एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, लेकिन इसका डिज़ाइन इसे एक बड़ी मोटरसाइकिल जैसा दिखता है.