हैदराबाद: महा कुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है. यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है, जहां आस्था का सैलाब देखने को मिलता है. इसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है और यह 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला है. महा कुंभ मेला के पहले दिन ही करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में जाकर पवित्र गंगा स्नान किया. दुनिया के इस सबसे बड़े भक्ति मेला को गूगल ने भी अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है.
महाकुंभ मेला के लिए गूगल का ट्रिब्यूट
अगर आप गूगल पर 'Maha Kumbh' को किसी भी भाषा में सर्च करेंगे तो आपको स्क्रीन पर गुलाब की बहुत सारी पत्तियां गिरती हुई दिखाई देंगी. जैसा कि आप हमारे इस आर्टिकल की इमेज में भी देख पा रहे होंगे. अगर आप भी गूगल के द्वारा महा कुंभ मेला को दिए गए इस ट्रिब्यूट को खुद देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फोन, लैपटॉप या किसी भी दिवाइस में गूगल सर्च इंजन खोलना होगा. उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलगू, कन्नड़ आदि किसी भी भाषा में 'महाकुंभ' लिखना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा. बस, इतना करने के बाद ही आप देखेंगे कि आपकी स्क्रीन के ऊपर से गुलाब की बहुत सारी पत्तियां एक साथ गिरनी शुरू हो जाएंगी.
स्क्रीन के बैकग्राउंड में महाकुंभ सर्च करने पर कई आर्टिकल्स और उससे जुड़ी तमाम जानकारियां दिखने लगेंगी लेकिन उसके ऊपर से गुलाब की पत्तियां गिरती हुई दिखाई देंगी. इसके अलावा आपको स्क्रीन के नीचे बीचो-बीच तीन ऑप्शन्स दिखाई देंगे. लेफ्ट साइड में इस एनिमेशन को कट करने का ऑप्शन होगा. बीच वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद गुलाब की पत्तियां ऊपर की ओर से गिरती हुई आएंगी और नीचे चली जाएंगी. वहीं, अगर आप बीच वाले बटन को एक साथ बहुत बार दबा देंगे तो आपको स्क्रीन पर एक साथ बहुत सारी पत्तियां गिरती हुई नजर आएंगी.