दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Nothing Phone 3 से लेकर OpenAI के टास्क फीचर तक, जानें आज की बड़ी टेक न्यूज़ - DAILY TECH NEWS

आज टेक वर्ल्ड में कई बड़ी ख़बर सामने आई हैं, जिनमें टीसीएल का टीवी लॉन्च, नथिंग फोन 3 की डिटेल्स समेत काफी कुछ शामिल हैं.

Daily Tech News Jan 15
15 जनवरी की बड़ी टेक न्यूज़ (फोटो - Samsung I Meta I TCL I OpenAI)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 15, 2025, 8:08 PM IST

हैदराबाद: टेक की दुनिया में रोज कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं घटती रहती है. दुनियाभर की टेक कंपनियां किसी न किसी नए प्रोडक्ट, फीचर या सर्विस का ऐलान करती रहती है. हम अपने इस आर्टिकल में आपको आज यानी 15 जनवरी 2025 की कुछ बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताने जा रहे हैं. आज टेक वर्ल्ड की बड़ी सुर्खियों में मार्क जुकरबर्ग का भारत सरकार से माफी मांगना, Nothing Phone 3 के बारे में जानकारी मिलना, ओपनएआई का चैटजीपीटी के लिए टास्क्स फीचर पेश करना जैसे कई बड़ी चीजें शामिल हैं. आइए हम आपको एक-एक करके इन सभी के बारे में जानकारी देते हैं.

सैमसंग के एआई फीचर्स

सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में शानदार एआई फीचर्स देने के मामले में बाकी फोन कंपनियों से काफी आगे निकल चुका है. अब सैमसंग ने जानकारी दी है कि उनके लेटेस्ट One UI 7 अपडेट के साथ उनके गैलेक्सी स्मार्टफोन्स यूज़र्स के सच्चे एआई असिस्टेंट बनने जा रहे हैं. नए अपडेट के जरिए फोन में एआई टेक्स्ट, स्पीच और इमेज के जरिए नेचुरल लैंग्वेज की व्याख्या करना भी संभव होगा. हालांकि, इस अपकमिंग अपडेट की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग अपने इस अपडेट का ऐलान कर सकती है और इसके साथ गैलेक्सी फोन्स में आने वाले शानदार एआई फीचर्स का खुलासा भी कर सकता है.

मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी

मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोरोना काल के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों की सरकार ने अपनी सत्ता खोई है, क्योंकि उनकी जनता का विश्वास उनपर से उठ गया. इस बयान के बाद भारत सरकार भड़क गई और कार्यवाई करने के बाद आज मेटा ने मार्क की ओर से माफी मांगते हुए कहा कि मार्क के द्वारा दिया गया बयान, "अनजाने में हुई एक भूल थी".

30 लाख का टीवी लॉन्च

टीसीएल ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा QD Mini LED TV लॉन्च किया है. इस टीवी का पूरा नाम TCL 115-inch QD Mini LED TV है, जिसकी भारत में कीमत 29,99,990 (29 लाख, 99 हजार और नौ सौ नब्बे) रुपये है. इस टीवी में 115 इंच की फुल 4K रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. इस टीवी की कई खासियतें हैं. अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करके जान सकते हैं.

OpenAI ने लॉन्च किया Tasks

ओपनएआई ने अपने एआई चैटमॉडल के लिए टास्क्स नाम का एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर के तहत यूज़र्स अपने किसी भी फ्यूचर वर्क को शेड्यूल कर पाएंगे, जिसके बाद उस काम के सटीक वक्त पर चैटजीपीटी का यह फीचर आपको उसकी याद दिला देगा. ओपनएआई का यह फीचर गूगल असिस्टेंट, एप्पल सिरी और अमेज़न एलेक्सा को टक्कर दे सकता है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी आप इस लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Nothing Phone 3 कब होगा लॉन्च

टेक कम्यूनिटी के सबसे बड़े टिप्स्टर्स में से एक एवान ब्लैस ने अपने एक लेटेस्ट पोस्ट में जानकारी दी है कि 2025 की पहली तिमाही में Nothing Phone (3) लॉन्च हो सकता है. इस फोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं, जिसके मुताबिक इस फोन में 6.67-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन, Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details