हैदराबाद: टेक की दुनिया में रोज कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं घटती रहती है. दुनियाभर की टेक कंपनियां किसी न किसी नए प्रोडक्ट, फीचर या सर्विस का ऐलान करती रहती है. हम अपने इस आर्टिकल में आपको आज यानी 15 जनवरी 2025 की कुछ बड़ी टेक न्यूज़ के बारे में बताने जा रहे हैं. आज टेक वर्ल्ड की बड़ी सुर्खियों में मार्क जुकरबर्ग का भारत सरकार से माफी मांगना, Nothing Phone 3 के बारे में जानकारी मिलना, ओपनएआई का चैटजीपीटी के लिए टास्क्स फीचर पेश करना जैसे कई बड़ी चीजें शामिल हैं. आइए हम आपको एक-एक करके इन सभी के बारे में जानकारी देते हैं.
सैमसंग के एआई फीचर्स
सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में शानदार एआई फीचर्स देने के मामले में बाकी फोन कंपनियों से काफी आगे निकल चुका है. अब सैमसंग ने जानकारी दी है कि उनके लेटेस्ट One UI 7 अपडेट के साथ उनके गैलेक्सी स्मार्टफोन्स यूज़र्स के सच्चे एआई असिस्टेंट बनने जा रहे हैं. नए अपडेट के जरिए फोन में एआई टेक्स्ट, स्पीच और इमेज के जरिए नेचुरल लैंग्वेज की व्याख्या करना भी संभव होगा. हालांकि, इस अपकमिंग अपडेट की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग अपने इस अपडेट का ऐलान कर सकती है और इसके साथ गैलेक्सी फोन्स में आने वाले शानदार एआई फीचर्स का खुलासा भी कर सकता है.
मार्क जुकरबर्ग ने मांगी माफी
मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोरोना काल के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों की सरकार ने अपनी सत्ता खोई है, क्योंकि उनकी जनता का विश्वास उनपर से उठ गया. इस बयान के बाद भारत सरकार भड़क गई और कार्यवाई करने के बाद आज मेटा ने मार्क की ओर से माफी मांगते हुए कहा कि मार्क के द्वारा दिया गया बयान, "अनजाने में हुई एक भूल थी".
30 लाख का टीवी लॉन्च