दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

लोकसभा चुनाव से पहले X प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को इनेबल किया - Community Notes elections - COMMUNITY NOTES ELECTIONS

X Community Notes forelections : देश में आम चुनाव से पहले एक्स प्लेटफॉर्म ने भारत में कम्युनिटी नोट्स फीचर सक्रिय कर दिया है. एक्स प्लेटफॉर्म ने कहा कि हम नियमित रूप से और अधिक देशों को जोड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर... Elon Musk , x Community Notes activated . lok sabha elections

Elon Musk activates Community Notes in India ahead of elections
एलन मस्क

By IANS

Published : Apr 4, 2024, 12:29 PM IST

नई दिल्ली: एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि उनके एक्स प्लेटफॉर्म ने भारत में कम्युनिटी नोट्स फीचर सक्रिय कर दिया है. यह एक यूजर-बेस्ड फैक्ट-चेक प्रोग्राम है. इसे ऐसे समय में सक्रिय किया गया है जब देश में आम चुनाव होने वाले हैं. Elon Musk के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी अपने कम्युनिटी नोट्स फीचर के लिए भारत में नए कंट्रीब्यूटर्स का स्वागत किया. टेस्ला और SpaceX CEO Elon Musk ने लिखा, "कम्युनिटी नोट्स अब भारत में सक्रिय है."

कंपनी ने कहा कि देश में उसके पहले कंट्रीब्यूटर "आज शामिल हो रहे हैं, और हम समय के साथ विस्तार करेंगे". एक्स प्लेटफॉर्म ने कहा, "हमेशा की तरह हम यह सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता की निगरानी करेंगे कि नोट विभिन्न दृष्टिकोण से लोगों के लिए उपयोगी साबित हों." कम्युनिटी नोट्स के अब दुनिया भर के 69 देशों में कंट्रीब्यूटर हैं. Elon Musk द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म ने कहा, "हम नियमित रूप से और अधिक (देशों को) जोड़ रहे हैं."

एलन मस्क

कंपनी ने पहली बार दिसंबर 2022 में इस फीचर को लॉन्च किया था. कंपनी के अनुसार, "कम्युनिटी नोट्स का उद्देश्य एक्स पर लोगों को संभावित रूप से भ्रामक पोस्ट में संदर्भ जोड़ने के लिए सशक्त बनाकर एक बेहतर सूचना रखने वाली दुनिया बनाना है." कंट्रीब्यूटर किसी भी पोस्ट पर नोट्स छोड़ सकते हैं और यदि विभिन्न दृष्टिकोणों से पर्याप्त कंट्रीब्यूटर उस नोट को उपयोगी मानते हैं, तो नोट सार्वजनिक रूप से एक पोस्ट पर दिखाया जाएगा. कंपनी ने कहा, "कम्यूनिटी नोट वाले किसी पोस्ट को एक्स द्वारा लेबल नहीं किया जाएगा, हटाया नहीं जाएगा, जब तक कि वह एक्स के नियमों का उल्लंघन करता न पाया जाए." lok sabha elections , x Community Notes activated

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details