हैदराबाद:Nothing अपने स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई-बेस्ड सर्किल टू सर्च फीचर रोल आउट करने वाला है. कंपनी ने इस बात का ऐलान बीते गुरुवार को अपने कम्यूनिटी प्लेटफॉर्म के जरिए किया है. गूगल के द्वारा तैयार किया गया अनोखा एआई फीचर्स सर्किल-टू-सर्च अब Nothing Phone 2a Plus, Nothing Phone 2a, और Nothing Phone 2 में भी देखने को मिलेगा.
नथिंग अपने लेटेस्ट अपडेट Nothing OS 3.0 के जरिए इन स्मार्टफोन्स में सर्किल टू सर्च एआई फीचर को शामिल करेगा. नथिंग के फोन्स में Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.0 आएगा, जिसके साथ कई सारे नए फीचर्स भी फोन में आएंगे और उनमें से एक खास फीचर सर्किल-टू-सर्च होगा. कंपनी ने कहा था कि एक एडिशनल टेस्टिंग में पास होने के बाद इस नए एआई फीचर्स को लेटेस्ट अपडेट के साथ नथिंग के उपयुक्त स्मार्टफोन में उपलब्ध करा दिया जाएगा.
नथिंग कम्यूनिटी पर इस ख़बर के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक एडिशनल टेस्टिंग में पास होने के बाद Nothing Phone 2a Plus, Nothing Phone 2a, और Nothing Phone 2 में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.0 अपडेट के साथ सर्किल-टू-सर्च फीचर को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है.
सर्किल टू सर्च के लिए सेटिंग्स
Settings > Special features > Gestures > Navigation mode > Circle to Search पर जाएं.
इस तरह से आप सेटिंग्स के अंदर सर्किल टू सर्च फीचर को ढूंढ सकते हैं. आप 3 बटन नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके लिए आपको होम बटन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. जेश्चर नेविगेशन के जरिए भी आप सर्किल टू सर्च फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके लिए आपको नेविगेशन बार पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. हालांकि, इसके लिए आप सुनिश्चित करें कि नेविगेशन बार छुपा हुआ न हो. सर्किल टू सर्च फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको कंफर्म करना होगा कि आपका डिवाइस नथिंग ओएस के लेटेस्ट वर्ज़न 3.0 पर है, जिसका बिल्ड नंबर यह होना चाहिए:
- Nothing Phone (2): Pong-V3.0-241207-0124
- Nothing Phone (2a): Pacman-V3.0-241210-2057
- Nothing Phone (2a) Plus: PacmanPro-V3.0-241126-1448 (Beta build)
करंट बिल्ड नंबर करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
Settings > About phone > Software information (फोन की पिक्चर पर क्लिक करें)> Build number पर जाएं.
इतना सबकुछ करने के बाद भी अगर आप अपने इन नथिंग फोन्स में सर्किल टू सर्च फीचर को नहीं ढूंढ पा रहे हो तो आप अपने डिवाइस को रीबूट करके एक बार फिर ढूंढने की कोशिश करें. अगर उसके बाद भी आपके फोन में यह फीचर दिखाई नहीं दे रहा है तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है ताकि आपके फोन में लेटेस्ट अपडेट के साथ यह एआई फीचर आ जाए.
सर्किल टू सर्च फीचर क्या है?
'Circle to Search' किसी भी चीज के बारे में जानकारी ढूंढने का एक नया तरीका है, जिससे आप बिना ऐप बदलें अपने एंड्रॉयड फोन पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप किसी साधारण जेश्चर से, जैसे किसी चीज पर घेरा (सर्किल) बनाकर, हाइलाइट करके, लिखना या टैप करके ही उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अगर आपके फोन में एआई की मदद से काम करने वाला सर्किल टू सर्च फीचर है तो आप फोन में दिखने वाले किसी भी चीज पर सिर्फ सर्किल बनाकर भी उसके बाद में सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी अन्य सर्चिंग ऐप्स पर जाने की जरूरत नहीं है.