हैदराबाद: अमेरिका के लॉस वेगस में दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट में से एक कंज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो (CES) 2025 का आयोजन किया गया. इस इवेंट की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई है और 10 जनवरी 2025 को इसका आखिरी दिन था. इस इवेंट में दुनियाभर की बहुत सारी टेक कंपनियों ने अपने-अपने इनोवेटिव टेक प्रोडक्ट्स को पेश किया, लेकिन हम इस आर्टिकल में आपको कुछ खास गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जो इस साल आयोजित हुए कंज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो यानी CES 2025 के सबसे ज्यादा इनोवेटिव और यूनिक गैजेट्स हैं. आइए हम आपको ऐसे कुछ यूनिक गैजेट्स के बारे में बताते हैं.
वॉकिंग फर्निचर (Walking Furniture)
जापान की रोबोटिक्स कंपनी Jizai ने एक वॉकिंग फर्निचर पेश किया है. असल में, यह एक एआई रोबोट है, जिसका नाम Mi-Mo है. यह किसी लैंप जैसा दिखता है, जिसके 6 लेग्स दिए गए हैं. इसे कई कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है. इसे यूज़र की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि भविष्य में यह कई भाषाओं में बात कर पाएगा, कई भाषाएं समझ पाएगा और इसके पास पैरों के साथ-साथ हाथ भी होंगे. इसकी खास बात है कि यह आसपास के दृश्यों और आवाज़ों पर प्रतिक्रिया भी दे सकता है. भविष्य में इसके फीचर्स में सुधार किया जा सकता है और इसके लिए ऐप भी लॉन्च किए जा सकते हैं, ताकि यूज़र्स को काफी बेहतर सुविधाएं मिल सके.
रोल होने वाली स्क्रीन के साथ लैपटॉप
इस टेक इवेंट में लेनोवो ने एक शानदार लैपटॉप पेश किया है, जिसे स्क्रीन को रोल करके बड़ा किया जा सकता है. इस कारण इस लैपटॉप को लेनोवो का रोलेबल स्क्रीन कहते हैं. लेनोवो के इस लैपटॉप का नाम ThinkBook Plus Gen 6 है. इस लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 14 इंच है, लेकिन कीबोर्ड में एक रोलेबल लैपटॉप के लिए एक डेडिकेटेड बटन है, जिसे दबाने के बाद स्क्रीन 16.7 इंच तक बड़ी हो जाती है. इस लैपटॉप में प्रोसेसर के लिए Intel Core Ultra Series 2 चिपसेट दिया गया है, जो 32GB तक RAM और 1TB तक के स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा इस लैपटॉप में 5MP का एक कैमरा भी दिया गया है.
इलेक्ट्रोनिक स्पून
CES 2025 में जापान की एक कंपनी किरिन (Kirin) ने एक इलेक्ट्रोनिक स्पून यानी चम्मच पेश किया है, जो बिना किसी असली नमक के भी कम-सोडियम वाले खाने को नमकीन बना देता है. ऐसे में इस चम्मच का इस्तेमाल करके सोडियम की खपत को कम किया जा सकता है.