दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

BGMI 3.6 Update कब होगा रिलीज़? जानें अपकमिंग फीचर्स की डिटेल्स - BGMI UPCOMING UPDATE

BGMI 3.6 Update कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाला है. आइए हम आपको इसकी संभावित रिलीज डेट और फीचर्स बताते हैं.

BGMI 3.6 Update release date
BGMI 3.6 Update की रिलीज डेट (फोटो - Krafton)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 11, 2025, 5:30 PM IST

हैदराबाद: अगर आप बीजीएमआई खेलते हैं तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल काफी यूज़फुल साबित हो सकता है. दरअसल, अगले कुछ दिनों में भारत के सबसे लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम्स में से एक बीजीएमआई में एक नया अपडेट आने वाला है. इस अपडेट का नाम BGMI 3.6 होगा, जिसका इंतजार गेमर्स पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं. आइए हम आपको इस अपकमिंग अपडेट की संभावित रिलीज़ डेट, नई थीम, मोड और फीचर्स के बारे में बताते हैं.

BGMI 3.6 Update

BGMI द्वारा पेश किए जाने वाले हरेक अपडेट के टाइमलाइन पैटर्न को देखकर ऐसा लगता है कि क्राफ्टन अपने इस गेम के अपकमिंग अपडेट को 16 जनवरी 2025 को रिलीज़ कर सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. बीजीएमआई में नए अपडेट के साथ बहुत सारे खास फीचर्स, नए मोड्स और थीम इत्यादि आने वाले हैं.

आपको बता दें कि पबजी मोबाइल 3.6 अपडेट रिलीज़ हो चुका है और बीजीएमआई में भी उसी अपडेट पैटर्न का इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण बीजीएमआई के लेटेस्ट अपडेट्स में भी वैसे ही फीचर्स देखने को मिलते हैं, जैसे कि पबजी मोबाइल के लेटेस्ट अपडेट में देखने को मिलते हैं. ऐसे में, चूंकि हम पबजी मोबाइल 3.6 अपडेट के जरिए आए नए फीचर्स और थीम के बारे में जानते हैं, तो हमें बीजीएमआई में भी वही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

बीजीएमआई में इस नए अपडेट के साथ Sacred Quartet Themed mode आने वाला है, जो अपने साथ बहुत सारे थीम्ड आइटम्स लेकर आएगा. बीजीएमआई में नए अपडेट के साथ एक नया फीचर - कैरेक्टर एलिमेंटल आर्ट भी आने वाला है. इस फीचर से गेमर्स को एक नए तरीके का गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.

Flaming Phoenix (Fire)

  • यह आग पर आधारित एक खास एबिलिटी है, जो कैरेक्टर के मूवमेंट स्पीड को बढ़ाती है और एक फायरबॉल अटैक करने का विकल्प देती है.
  • यह फायरबॉल एक आग के गेंद जैसा होता है, जिससे हमला करने पर दुश्मनों के क्षेत्र में काफी नुकसान हो जाता है.
  • फ्लेमिंग फोनिक्स के एक्टिव होने के बाद, एक टाइमर दिखाई देता है, जिसके खत्म होने के बाद पॉवर रिसेट हो जाती है.
  • गेमर्स इस पॉवर का फिर से यूज़ तभी कर पाएंगे, जब कूलडाउन पीरियड खत्म हो जाए.

Aqua Dragon (Water)

  • यह एक डिफेंसिव एबिलिटी है, जो अपकमिंग अपडेट के साथ बीजीएमआई में आने वाली है. इस एबिलिटी से एक वाटर ड्रैगन आता है.
  • यह वाटर ड्रैगन दुश्मनों के आगे पानी की एक बड़ी दीवार खड़ी कर देता है.
  • पानी की इस दीवार की वजह से दुश्मनों के दूसरी ओर मौजूद कोई भी चीज दिखाई नहीं देती है.
  • इसका इस्तेमाल करके गेमर्स किसी मुश्किल परिस्थिति से निकल सकते हैं.
  • हालांकि, पानी की यह दीवार किसी भी चीज को पार होने से रोक नहीं पाती है. इस कारण कैरेक्टर्स या उनकी गोली और व्हीकल इस वाटर ड्रैगन की दीवार को आसानी से पार कर सकती है.
  • दुश्मन इस दीवार पर जितनी गोलियां चलाएंगे, यह दीवार उतनी ही कमजोर होती जाएगी.

Nature Spirit (Deer)

  • यह भी बीजीएमआई में आने वाली एक नई एबिलिटी है, जिसके लिए गेमर्स काफी उत्सुक हैं.
  • इस एबिलिटी से हिरण की आत्मा आ जाती है और फिर वो घोड़े की तरह तेज भाग सकता है.
  • इस एबिलिटी का यूज़ करके गेमर्स छिपे हुए दुश्मनों के ठिकानों का पता लगा सकते हैं.
  • इसके अलावा गेमर्स हिरण की कंडीशन पर टेलीपोर्ट कर सकते हैं, जिसके कारण तेजी से मूवमेंट होती है और सरप्राइस अटैक भी किए जाते हैं.

World Wind Tiger (Wind)

  • इस नई एबिलिटी से गेमर्स को एक जगह से किसी दूसरी जगह पर जाने के लिए तेज मूवमेंट की सुविधा मिलती है.
  • इस एबिलिटी की मदद से गेमर्स एक विंड टाइगर पर बैठकर, आसमान में उड़ते हुए एक जगह से किसी दूर-दूसरी जगह पर चुटकी में पहुंच सकते हैं.
  • इस एबिलिटी को चालू करने के बाद आप नाही बंदूक पकड़ पाएंगे और नाही किसी की गोली से चोटिल होंगे. क्योंकि इसकी विंडस्क्रीन आपको सामने और साइड्स से आने वाली गोलियों से बचा लेती है.

यह भी पढ़ें:चार पैरों से चलने वाला रोबिटिक टेबल हुआ पेश, बड़े टेक इवेंट में दिखे कई यूनिक गैजेट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details