दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

CES 2025 में पेश किए गए 5 बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट, जिनमें मिलेगी रोलेबल स्क्रीन - BEST LAPTOPS AT CES 2025

CES 2025 में बहुत सारे लैपटॉप्स पेश किए गए हैं. हमने उनमें से 5 अच्छे लैपटॉप्स को अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है.

Lenovo ThinkBook Plus Gen 6 Rollable
CES 2025 में लेनोवो द्वारा पेश किया गया रोलेबल लैपटॉप (फोटो - Lenovo)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 10, 2025, 7:02 PM IST

हैदराबाद: आजकल टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के एक बड़े इवेंट कंज्यूमर इल्ट्रोनिक शो (CES) का आयोजन हो रहा है. इस इवेंट को शॉर्ट में CES के नाम से भी जाना जाता है. इस साल का यह इवेंट यानी CES 2025 का आयोजन अमेरिका के लॉस वेगस में स्थित नेवादा में आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी और यह 11 जनवरी 2025 तक चलने वाला है. यह एक वार्षिक टेक इवेंट है, जिसमें दुनियाभर की टेक कंपनियां अपने-अपने लेटेस्ट और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को पेश करती है.

इस साल, CES 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), 5G कनेक्टिविटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), रोबोटिक्स, सेल्फ-ड्राइविंग कार्स और वियरेबल्स के क्षेत्रों में कई मजेदार प्रोडक्ट्स का ऐलान किया गया है. इस इवेंट में Samsung, LG, Nvidia, AMD, Qualcomm, Sony, Hisense, Lenovo, TCL, और Meta जैसी कई कंपनियां भाग ले रही है.

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ उन इनोवेटिव लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल हुए इस इलेक्ट्रोनिक इवेंट में पेश किए गए हैं. इस लिस्ट में आसुस, लेनोवो, एसर और एचपी जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं. इस इवेंट में, इंटेल ने नए Core Ultra CPUs की एक सीरीज पेश की है, AMD ने कई Ryzen और Radeon का ऐलान किया है और Nvidia ने अपनी नेक्स्ट-जनरेशन की RTX 50 डेस्कटॉप और लैपटॉप GPUs को भी पेश किया है. इस नए सिलिकॉन के साथ इस इवेंट में कई नए लैपटॉप्स का ऐलान किया गया. आइए हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताते हैं.

Asus ZenBook A14

आसुस ने अपने इस नए लैपटॉप को सीईएस 2025 इवेंट में पेश किया है. इस लैपटॉप का नाम Asus ZenBook A14 है. आसुस ने दावा किया है कि यह लैपटॉप Copilot Plus के साथ आने वाला दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप है. कंपनी ने बताया कि इस लैपटॉप की वजन 2.16 पाउंड से भी कम है. आसुस का ZenBook A14 एप्पल के MacBook Air से आधा पाउंड हल्का है, लेकिन इसकी डिस्प्ले एप्पल के इस मैकबुक से बड़ी है.

इसका चेसिस Ceraluminum से बना है, जो एल्यूमिनियम और सिरेमिक को मिलाकर बने हैं और इस कारण से यह हल्का होने के बाद भी काफी मजबूत है. आसुस का कहना है कि उनका यह लैपटॉप सिंगल चार्ज में 32 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है. इसके स्पेसिफिकेशन्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • डिस्प्ले: इसमें 14 इंच की Lumina OLED डिस्प्ले दी गई है.
  • सीपीयू: प्रोसेसर के लिए Snapdragon X Plus चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • जीपीयू: ग्राफिक्स के लिए इसमें Qualcomm Adreno GPU दिया गया है.
  • रैम: यह लैपटॉप 32GB तक के रैम सपोर्ट के साथ आता है.

Lenovo ThinkBook Plus Gen 6 Rollable

CES 2025 में लेनोवो के इस लैपटॉप ने काफी सुर्खियां बटौरी हुईं हैं, क्योंकि यह लेनोवो का एक रोलेबल लैपटॉप है. करीब 14 इंच वाले इस लैपटॉप को यूज़र्स पल भर में करीब 17 इंच की डिस्प्ले वाला लैपटॉप भी बना सकते हैं.

दरअसल, लेनोवो के इस लैपटॉप में डिस्प्ले को एक्सटेंट भी कर सकते हैं. इसके डिस्प्ले का साइज 14 इंच है, लेकिन इसे यूज़र्स 16.7 इंच का भी बना सकते हैं. इतनी बड़ी स्क्रीन पर यूज़र्स बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स को एक-साथ खोलकर उनकी तुलना कर सकते हैं, जो कि छोटे स्क्रीन में करना मुश्किल होता है.

इस लैपटॉप में एक बटन है, जिसे क्लिक करते ही इसमें मौजूद OLED डिस्प्ले ऊपर की तरफ (Vertical) फैल जाता है. उसके बाद इसका डिस्प्ले फिर से रोल होकर अंदर की ओर चला जाता है. इस कारण इसे रोलेबल लैपटॉप कहा जा रहा है. रोलेबल डिस्प्ले होने के बाद भी इस लैपटॉप की चौड़ाई सिर्फ 0.8 इंच है. हालांकि, इसका वजन 14 इंच वाला अन्य लैपटॉप की तुलना में ज्यादा है.

  • डिस्प्ले: इसमें 14 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है.
  • सीपीयू: प्रोसेसर के लिए Intel Core Ultra Series 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • जीपीयू: ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Arc Xe2 GPU का इस्तेमाल किया गया है.
  • रैम: यह लैपटॉप 32GB तक के रैम सपोर्ट के साथ आता है.

Razer Blade 16 (2025)

यह एक गेमिंग लैपटॉप है, जिसे सीईएस 2025 में पेश किया गया है. आमतौर पर गेमिंग लैपटॉप्स का वजन काफी ज्यादा होता है. गेमिंग लैपटॉप भारी भरकम होते हैं, लेकिन हर साल इंजीनियर्स अपनी मॉर्डन और इनोवेटिव टेक्नोलॉज़ीस के जरिए गेमिंग लैपटॉप को भी पतला करते जा रहे हैं.

इस इवेंट में पेश हुए Razer Blade 16 (2025) की मोटाई सिर्फ 0.59 इंच है, जिसके कारण यह कंपनी का सबसे पतला लैपटॉप है. इसके अलावा इसका हार्डवेयर भी काफी इंप्रेसिव है. इसमें Nvidia का बिल्कुल नया GeForce RTX 50-Series GPU दिया गया है, वहीं, ग्राफिक्स के लिए AMD Ryzen 9 AI HX 370 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि रेज़र ने अपने लैपटॉप में पहली बार AMD चिप का इस्तेमाल किया है. इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • डिस्प्ले: इसमें 16 इंच की QHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है.
  • सीपीयू: प्रोसेसर के लिए MD Ryzen 9 AI HX 370 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • जीपीयू: ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia GeForce RTX 50-Series GPU का इस्तेमाल किया गया है.
  • रैम: यह लैपटॉप 64GB तक के रैम सपोर्ट के साथ आता है.

Acer Swift Go 16 AI

एसर के इस लैपटॉप का वजन 1.5KG है. इस लैपटॉप के नाम में ही AI लिखा हुआ है, इसका मतलब है कि इसमें बहुत सारे एआई फीचर्स को शामिल किया गया है, जो इस लैपटॉप को एक बढ़िया एआई लैपटॉप बनाते हैं. इसका मतलब है कि इस लैपटॉप में कोपायलट समेत तमाम लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) और एआई एप्लिकेशन्स काफी स्मूदली चलेंगे.

इसमें 16 इंच का 3K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. कंपनी ने इस लैपटॉप को 949 डॉलर में लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में भी प्रोसेसर के लिए एएमडी चिपसेट का यूज़ किया गया है. इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • डिस्प्ले: इसमें 16 इंच की 3K OLED स्क्रीन दी गई है.
  • सीपीयू: प्रोसेसर के लिए AMD Ryzen AI 300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • जीपीयू: ग्राफिक्स के लिए इसमें AMD Radeon 800M GPU का इस्तेमाल किया गया है.
  • रैम: यह लैपटॉप 32GB तक के रैम सपोर्ट के साथ आता है.

MSI Raider 18 HX AI

हमारी इस लिस्ट में एक और गेमिंग लैपटॉप शामिल है, जो एआई फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा इस लैपटॉप में भी प्रोसेसर के लिए एएमडी चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

इसमें हरेक बटन के हिसाब से RGB कीबोर्ड दिया गया है. इसका मतलब है कि आप कीबोर्ड में मौजूद हरेक बटन की बैकलाइट को बदल सकते हैं. इसके ट्रैकपैड के नीचे MSI की मैट्रिक्स लाइट बार है, जो खासतौर पर गेमिंग यूज़र्स को एक शानदार अनुभव दे सकती है.

इस गेमिंग लैपटॉप में यूज़र्स को 18 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • डिस्प्ले: इसमें 18 इंच की Mini OLED स्क्रीन दी गई है.
  • सीपीयू: इसमें प्रोसेसर के लिए AMD Ryzen 9955HX3D या Intel Core Ultra 285HX चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • जीपीयू: ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDIA GeForce RTX 5090 GPU का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • रैम: यह लैपटॉप 96GB तक के रैम सपोर्ट के साथ आता है.

यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy S25 Ultra की लीक रिपोर्ट्स, लॉन्च से पहले पता चली कई फीचर्स की डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details