दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

हैप्पी न्यू ईयर 2025 की AI इमेज कैसे बनाएं? इन हिंदी प्रॉम्प्ट्स का करें इस्तेमाल - HAPPY NEW YEAR 2025

हैप्पी न्यू ईयर 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए अब आप AI इमेज भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको सटीक प्रॉम्प्ट्स यूज़ करने होंगे.

Hindi and English Prompts to make AI Image
हैप्पी न्यू ईयर 2025 की AI इमेज बनाने के लिए हिंदी प्रॉम्प्ट्स (OpenAI, Meta, Google, Microsoft)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 31, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 9:11 AM IST

हैदराबाद: साल 2024 खत्म होने वाला है और नया साल यानी 2025 की शुरुआत होने वाली है. साल 2024 में टेक्नोलॉजी ने इतना डेवलपमेंट किया है कि 2025 की शुभकमानएं भेजने के लिए आप नए जमाने की टेक्नोलॉजी यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने परिवार वालों या दोस्तों को एआई-जनरेटेड पिक्चर्स भेजकर नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

आपको बता दें कि मेटा ने हैप्पी न्यू ईयर के नए स्टीकर पैक्स रिलीज किए हैं, जिनमें 10 एनिमेटेड स्टीकर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर या कलीग के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप कई थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए न्यू ईयर थीम वाले स्टीकर पैक्स को अलग से भी डाउनलोड करके सेंड कर सकते है, लेकिन अगर आप एआई का इस्तेमाल करके अपनी पसंद के अनुसार हैप्पी न्यू ईयर के वर्चुअल और आकर्षित स्टीकर्स बनाना चाहते हैं तो आइए हम आपको उसका तरीका बताते हैं.

हैप्पी न्यू ईयर 2025 इमेज के लिए हिंदी प्रॉम्प्ट्स

एआई की मदद से हैप्पी न्यू ईयर के वर्चुअल स्टीकर्स को बनाने के लिए आप किसी भी एआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे - मेटा एआई (Meta AI), चैटजीपीटी (ChatGPT) और जेमिनी (Gemini). हालांकि, इन एआई प्लेटफॉर्म्स से इमेज बनाने के लिए आपको सही और सटीक प्रॉम्प्ट लिखने की जरूरत पड़ेगी.

अगर आप अच्छे और रिलिवेंट प्रॉम्प्ट्स नहीं लिखेंगे तो आपको सटीक और बढ़िया पिक्चर्स नहीं मिल पाएंगी. आइए हम आपको एआई प्लेटफॉर्म्स से हैप्पी न्यू ईयर 2025 के वर्चुअल विश स्टीकर्स बनाने के लिए कुछ शानदार प्रॉम्प्ट्स बताते हैं.

  • "रात के आसमान में रंग-बिरंगे आतिशबाजी के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर 2025’ का संदेश, शहर के आकाश में चमकते हुए."
  • "सर्दी का मौसम, एक सजीव क्रिसमस ट्री, आग के पास बैठे लोग और हाथ में शैम्पेन, 'हैप्पी न्यू ईयर 2025' के शब्द सुनहरे रंग में."
  • "भविष्य की शहर की सीनरी, नियोन लाइट्स, उड़ते हुए वाहन और आकाश में ‘हैप्पी न्यू ईयर 2025’ का उज्जवल संकेत."
  • "सुनहरी धूप में समुद्र के किनारे, हल्की लहरें, बोनफायर और रेत पर लिखा हुआ ‘हैप्पी न्यू ईयर 2025’."
  • "बर्फ से ढकी पहाड़ियाँ, झिलमिलाते बर्फ के टुकड़े, एक जादुई बर्फीला दृश्य और 'हैप्पी न्यू ईयर 2025' का संदेश."
  • "न्यू ईयर ईव पार्टी में लोग डांस करते हुए, रंग-बिरंगे कंफेटी के साथ और बड़े फॉन्ट में 'हैप्पी न्यू ईयर 2025' का संदेश."
  • "चमकते तारे और shooting stars के साथ आकाश, गुब्बारे और आतिशबाजी, और ‘हैप्पी न्यू ईयर 2025’ का सुंदर लिपि में लिखा संदेश."
  • "रात के समय की छत से पार्टी, शहर की रोशनी के बीच में शैम्पेन का टोस्टींग, और ‘हैप्पी न्यू ईयर 2025’ का चमकता हुआ संदेश."
  • "पहाड़ी इलाके में सूर्योदय के साथ नया साल, बर्फबारी, और ‘हैप्पी न्यू ईयर 2025’ की हल्की, गर्म रोशनी."
  • "न्यू ईयर की पार्टी का सजीव दृश्य, पार्टी हैट्स, चमचमाती वाइन, कंफेटी और ‘हैप्पी न्यू ईयर 2025’ का रंगीन संदेश."

ये हिंदी भाषा में लिखे हुए कुछ ऐसे प्रॉम्प्ट्स हैं, जिन्हें आप कॉपी करके किसी भी एआई प्लेटफॉर्म के चैट बॉक्स में पेस्ट करके इमेज बनाने की रिक्वेस्ट करेंगे तो वो आपको हैप्पी न्यू ईयर 2025 की एक अच्छी एआई-जनरेटेड इमेड बनाकर दे देगा. अगर आप एआई प्लेटफॉर्म्स पर इंग्लिश के कुछ प्रॉम्प्ट्स लिखकर हैप्पी न्यू ईयर 2025 के पिक्चर्स बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए इन प्रॉम्प्ट्स को भी आज़मा सकते हैं:

हैप्पी न्यू ईयर 2025 इमेज के लिए इंग्लिश प्रॉम्प्ट्स

  • "Fireworks and Happy New Year 2025."
  • "2025 New Year celebration with confetti."
  • "Golden text Happy New Year 2025."
  • "Cheers to 2025, New Year vibes."
  • "Happy New Year 2025 with stars."

इस तरह से आप इन इंग्लिश और ऊपर बताए गए हिंदी प्रॉम्प्ट्स का यूज़ करके हैप्पी न्यू ईयर 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ ऐसे और वर्चुअल एआई पिक्चर्स क्रिएट कर सकते हैं और फिर उसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Apple ने दिया नए साल का शानदार गिफ्ट, फर्स्ट वीकेंड पर फ्री मिलेगी Apple TV+ की स्ट्रीमिंग

Last Updated : Jan 1, 2025, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details