हैदराबाद:लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India अपनी Audi RS Q8 फेसलिफ्ट को आगामी 17 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है. बता दें कि कंपनी यूके में एक ज्यादा पावरफुल Audi RS Q8 की बिक्री कर रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सी कार भारतीय बाजार में लॉन्च की जाती है.
Audi RS Q8 फेसलिफ्ट का डिजाइन
पिछली Audi RS Q8 की तुलना में इसमें ज़्यादा बदलाव नहीं किया गया है, जो पहले भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध थी. फेसलिफ्ट अपडेट के चलते इसे एक बोल्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन दिया गया है, जो इसे स्टैंडर्ड Audi Q8 से अलग बनाता है. कार में 3D हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ इसकी ताज़ा ब्लैक ग्रिल और फ्रंट लिप और एयर वेंट्स पर कार्बन-फाइबर एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिससे इसका लुक एग्रेसिव हो जाता है.
लाइटिंग के लिए Audi ने एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स और OLED टेललाइट्स लगाए गए हैं. इसके अलावा एसयूवी में 22-इंच के अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं, लेकिन यह 23-इंच वाले विकल्प के तौर पर भी उपलब्ध हैं. ऑडी ने अभी तक बड़े व्हील्स की पेशकश पर कोई जानकारी नहीं दी है.