हैदराबाद: एप्पल ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम iPhone 16e है. यह फोन एप्पल के एसई लाइनअप का लेटेस्ट फोन, जिसका पिछला वर्ज़न 2022 में iPhone SE 3rd Gen के रूपल में लॉन्च हुआ था. अब एप्पल एक नया मैकबुक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. आइए हम आपको एप्पल के अपकमिंग मैकबुक के बारे में बताते हैं.
एप्पल ने अभी तक अपने अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन एप्पल प्रोडक्ट्स के विशेषज्ञ मार्क गुरमन ने एक न्यूज़ शेयर करके जानकारी दी है कि एप्पल मार्च में अपना नया मैकबुक लॉन्च कर सकता है. एप्पल के नए मैकबुक का नाम MacBook Air M4 होगा. इस मैकबुक में पिछले साल लॉन्च हुए मैकबुक जैसा ही डिजाइन दिए जाने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन कुछ बदलाव भी होंगे. नए मैकबुक में सबसे बड़ा बदलाव प्रोसेसर का होगा. रिपोर्ट के मुताबिक MacBook Air M4 में एप्पल का लेटेस्ट M4 चिप दिया जा सकता है, जिसका बेस मॉडल 16GB RAM सपोर्ट के साथ आएगा.
अपकमिंग मैकबुक के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इसके अलावा एप्पल के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले इस अपकमिंग मैकबुक में Thunderbolt 4 port और USB 4 ऑप्शन्स भी दिए जा सकता हैं, जिसके कारण मैकबुक की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इस लाइनअप के पिछले वर्ज़न वाले मैकबुक में Thunderbolt 3 port पोर्ट दिया गया था. इसके अलावा एप्पल अपने इस मैकबुक में सेंटर स्टेज कैमरा टेक्नोलॉजी भी पेश कर सकता है, जिसके जरिए यूज़र्स पहले की तुलना में बेहतर वीडियो कॉल्स कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें एक नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो पहले सिर्फ हाई-एंड वाले मैकबुक में ही मिला करते थे.
एप्पल ने हाल ही में एक नया आईफोन (iPhone 16e) लॉन्च किया था. अब एप्पल अगले महीने एक नया मैकबुक (MacBook Air M4) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. उसके बाद भी इस साल में एप्पल कई नई चीजों का ऐलान सकती है. मई में एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट iOS 18.4 को रिलीज़ कर सकता है. वहीं, जून के महीने में एप्पल का एक बड़ा एनुअल इवेंट भी आयोजित किया जाएगा, जिसका नाम वर्ल्ड वाइड डेवलपर कांफ्रेंस 2025 है. इस साल कंपनी M4 चिप पर चलने वाला Mac Studio और Mac Pro मॉडल्स भी लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा कंपनी अपने नए चिपसेट M5 चिप को भी इस साल लॉन्च कर सकती है, जो मैकबुक प्रो (MacBook Pro) के साथ लॉन्च हो सकता है. हालांकि, अभी तक एप्पल ने अपनी इन अपकमिंग प्लानिंग्स की डिटेल कंफर्म नहीं की है.
ये भी पढ़ें: